UGC NET June 2024 Exam : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( National Testing Agency ) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( यूजीसी नेट ) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एग्जाम 18 जून 2024 को दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। जबकि एग्जाम सिटी स्लिप ( exam city slip ) परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद जारी होगा। यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर मोड में आयोजित होंगी।
यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा सिटी स्लिप 8 जून को जारी की जाएगी, जो परीक्षा से 10 दिन पहले होगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड सिटी स्लिप जारी होने के बाद जारी होंगे। यूजीसी नेट का आयोजन 83 विषयों के लिए ओएमआर मोड में किया जाएगा, जिसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( जेआरएफ ), सहायक प्रोफेसर नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश शामिल है। पहली पाली में 42 विषयों की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में 41 विषयों की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
IGNOU से सुनहरा मौका, कम फीस में आप कर सकते हैं मेंटल हेल्थ की पढ़ाई
क्यों होता है यूजीसी नेट का आयोजन
यूजीसी नेट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से साल में दो बार होता है। इस परीक्षा का उद्देश्य सहायक प्रोफेसर/ व्याख्याता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पद के लिए योग्यता निर्धारित करना है
डाउनलोड प्रोसेस
- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट की परीक्षा शहर पर्ची स्क्रीन पर दिखेगी।
- कैंडिडेट विवरण चेक कर लें।
- उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें।
- इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें।