UGC New Rules 2025 : पुराने एग्जाम पैटर्न में बदलाव, अब इन तरीकों से मिलेंगे मार्क्स

UGC के नए नियमों के तहत, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में परीक्षा और इवैल्यूएशन की प्रक्रिया में बदलाव होंगे। इस बदलाव के तहत सतत रचनात्मक मूल्यांकन, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट, और क्रेडिट फॉर्मूला शामिल किए जाएंगे।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
 UGC NEW RULES 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UGC New Rules 2025 : यूजीसी (UGC) द्वारा जारी किए गए नए नियमों का उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक अनुभव को सुधारना और इवैल्यूएशन प्रक्रिया को अधिक इंक्लूसिव और कांस्टेंट बनाना है। अप्रैल में गजट नोटिफिकेशन के रूप में इस बदलाव की घोषणा की गई, जिसमें मुख्यत: सतत रचनात्मक इवैल्यूएशन (Continuous Formative Evaluation) पर जोर दिया गया है। इससे छात्रों को केवल वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब, प्रेजेंटेशन, क्लास परफॉर्मेंस, सेमिनार, और फील्ड वर्क जैसी एक्टिविटीजको भी इवैल्यूएशन में शामिल किया जाएगा।

नया इवैल्यूएशन पैटर्न

इस नए बदलाव के तहत, अब सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को छात्रों को पहले से ही अपने कोर्स के इवैल्यूएशन पैटर्न के बारे में जानकारी देना अनिवार्य होगा। इससे छात्र कोर्स की शुरुआत से पहले जान पाएंगे कि उन्हें किस प्रकार से मूल्यांकित किया जाएगा। यह परिवर्तन छात्रों को समग्र रूप से तैयार होने के लिए प्रेरित करेगा, क्योंकि इवैल्यूएशन केवल परीक्षा तक सीमित नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें...CUET UG 2025: परीक्षा की तारीख नजदीक, ऐसे करें तैयारी और क्रैक होगी एग्जाम

क्रेडिट फॉर्मूला और मल्टीपल एंट्री-एग्जिट

नए नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव क्रेडिट फॉर्मूला (Credit Formula) और मल्टीपल एंट्री और एग्जिट (Multiple Entry and Exit) से जुड़ा है। यह व्यवस्था ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों के कोर्सों में लागू होगी, जो नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) के आधार पर होगी। इस सिस्टम में छात्र को कोर्स के दौरान विभिन्न समय पर पाठ्यक्रम छोड़ने और फिर वापस जुड़ने की सुविधा मिलेगी। यह विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लाभकारी है जो किसी कारणवश बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ने का विचार करते हैं।     

परीक्षा के नए नियम

यूनिवर्सिटीज को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कोर्स में परीक्षा के नियमों का निर्धारण किया जाए। यह निर्णय छात्रों को पाठ्यक्रम की शुरुआत में ही जानने को मिलेगा ताकि उन्हें किसी भी बदलाव का सामना न करना पड़े। यूनिवर्सिटीज को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा का पैटर्न चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, उसे सेशन के शुरू होने से पहले ही स्पष्ट किया जाए।

ये भी पढ़ें...Career in Blogging: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से कैसे करें कमाई, यहां से लें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

अटेंडेंस और क्लास परफॉर्मेंस

नए नियमों के अनुसार, छात्रों के लिए अटेंडेंस (Attendance) के नियम भी बदले जाएंगे। अब क्लास परफॉर्मेंस, यूनिट टेस्ट, प्रेजेंटेशन, और सेमिनार जैसी गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाएगा। यूनिवर्सिटीज को इन सभी गतिविधियों के आधार पर छात्रों की प्रगति का इवैल्यूएशन करना होगा।

ये भी पढ़ें...MP सुभाष पहल : IT पास हैं तो मोहन सरकार दे रही जर्मन जाने का मौका, जानें पूरी डिटेल

UG और PG में बदलाव

नए नियमों के तहत 4 साल की ग्रेजुएशन करने वाले छात्र एक साल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए पात्र होंगे। वहीं, 3 साल की ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को 2 साल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला मिलेगा।

Education news | ugc net | top education news | Education News Update | UGC Guidelines

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

UGC Guidelines Education News Update top education news New rules UGC ugc net UGC new rules Education news