भोपाल. 24 सितंबर को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट (UPSC 2020 Result) घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल 761 कैंडिडेट पास हुए हैं। शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, जागृति अवस्थी की ओवरऑल दूसरी और महिला कैंडिडेट्स में पहली रैंक लगी है। जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैतूल (Betul) के श्रेयांश ने पहले अटैम्प्ट में ही 269 वीं रैंक हासिल की।
भेल की नौकरी छोड़कर पढ़ाई
MANIT से 2017 में बीटेक करने के बाद जागृति BHEL में नौकरी कर रही थी। लेकिन पढ़ाई के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। UPSC में उन्होंने सेकेंड पोजिशन हासिल की है। इसके साथ ही महिलाओं में उनकी पहली रैंक है। इससे पहले UPSC में RGPV भोपाल से पढ़ने वाली सृष्टि भी टॉप कर चुकी है। उन्होंने 2018 में महिला कैंडिडेट्स में टॉप किया था।
बैतूल के श्रेयांश ने पहले अटैम्प्ट में निकाला एग्जाम
देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैतूल के श्रेयांश ने पहले अटैम्प्ट में ही 269 वीं रैंक हासिल की है। इस रैंक पर श्रेयांश को IAS या IPS की सर्विस मिल सकती है। श्रेयांश कर सलाहकार (CA) विमल सुराना के बेटे है। उन्होंने 21 साल की उम्र में पहले अटैम्प्ट में ही चार्टेट अकाउंटेंट (CA) का एग्जाम भी क्रैक किया था। उनकी बहन श्रुति बैतूल जिले की पहली महिला CA थी।
भोपाल के साहिल खरे की 243 रैंक
साहिल ने नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) से 2019 में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। साहिल के पिता समीर कुमार खरे भी वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर (असम मेघालय कैडर) है। वे इस समय एशियन डेवलंपमेंट बैंक (ADB) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। साहिल की मां श्रीमती रजनी खरे टीचर है और उनके बड़े भाई सप्निल खरे 2016 बैच के IAS ऑफिसर है।
जबलपुर की अहिंसा जैन की 55वीं रैंक
यूपीएससी में जबलपुर की अहिंसा जैन ने 55वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले वो आईआरएस (Indian Revenue Service) में भी सिलेक्ट हो चुकी थी। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
होशंगाबाद के अभिषेक की 167 वीं रैंक
होशंगाबाद (Hoshangabad) के अभिषेक खंडेलवाल ने यूपीएससी एग्जाम में 167 वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता शरद खंडेलवाल किराना एवं कपड़ा व्यवसायी है।
150 कैंडिडेट्स को रिजर्व रखा गया
यूपीएससी 2020 में सामान्य (General) वर्ग से 263, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) से 86, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 229, अनुसूचित जाति (SC) 122, अनुसूचित जनजाति (ST) से 61 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 अभ्यर्थी परीक्षा पास कर चुके हैं। इसके अलावा 150 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा गया है।