/sootr/media/media_files/OKmtz5smkedbHJfjU96f.jpg)
उत्तर प्रदेश यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एक परीक्षा का आयोजन करवाती है। जानकारी के मुताबिक इस साल यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 13 से 20 जून के बीच होने वाली है। इसी के साथ कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट सीरीज भी डाउनलोड कर सकते हैं। हर एंट्रेंस एग्जाम की तरह यूपी जेईई-पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझने के साथ करनी चाहिए। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 मॉक टेस्ट व अन्य डिटेल्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर चेक करते रहें ( UP Polytechnic JEECUP ) बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2024 की जानकारी भी इसी वेबसाइट पर मिलेगी।
मॉक टेस्ट कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
- इसी साल यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन हासिल करने के लिए मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन है।
- पॉलिटेक्निक मॉक टेस्ट डाउनलोड करने के लिए UPJEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeecadmission.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर मॉक टेस्ट पेपर लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक करें।
- जानकारी के मुताबिक मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं पड़ती है।
- इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट मॉक टेस्ट पेपर एक्सेस कर सकते हैं।
- आप इन्हें सॉल्व करके अपनी प्रैक्टिस को बेहतर बना सकते हैं।
मॉक टेस्ट से क्या होगा फायदा
यूपी जेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के मॉक टेस्ट सीरीज सॉल्व करने से कई फायदे मिलेंगे। इससे आपको एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम का भी अंदाजा लग जाएगा। साथ ही ये भी समझ में आ जाएगा कि इस एंट्रेंस टेस्ट में सवालों का स्तर क्या रहता है। हालांकि सभी कैंडिडेट्स को यूपी जेईई पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश भी करनी चाहिए।