/sootr/media/media_files/2025/11/05/up-2025-11-05-14-47-50.jpg)
Education news: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UP Rajarshi Tandon Open University) ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कुल 53 कोर्स बंद कर दिए हैं। ये वो कोर्स थे, जिनमें बहुत कम छात्र एडमिशन ले रहे थे। यानी, उनकी मांग बाजार में कम हो गई थी।
यूनिवर्सिटी पहले 123 कोर्स चलाती थी। अब जुलाई सेशन 2025 के लिए सिर्फ 70 कोर्स में दाखिला लिया जाएगा। यह फैसला ऐकडेमिक रुझानों को देखकर लिया गया है। इसका मकसद उच्च शिक्षा (HIGHER EDUCATION) को और बेहतर बनाना है। साथ ही, संसाधनों का सही उपयोग करना भी है।
कौन से कोर्स हुए बंद?
बंद हुए कोर्स में BSC Human Nutrition शामिल है। MSC Food and Nutrition भी बंद हुआ है। इसके अलावा, MSC Biochemistry भी बंद कर दिया गया है। असल में, जिन भी कोर्स में दस से कम विद्यार्थी थे, उन्हें रोक दिया गया है।
यह बदलाव दो चरणों में किया गया है। पहले 44 कोर्स बंद किए गए थे। अभी हाल ही में नौ और कोर्स में एडमिशन बंद हुआ है। यूनिवर्सिटी का फोकस अब उन कोर्स पर है, जो रोजगार दे सकें।
कुलपति प्रो. सत्यकाम ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि अब हमारा फोकस रोजगार परक कोर्स पर रहेगा। ये कोर्स स्टूडेंट्स को नए ज़माने की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे। जिन कोर्स में कम नामांकन था, उन्हें अस्थायी रूप से बंद किया गया है। यह एक स्मार्ट मूव है।
ये खबरें भी पढ़ें...
NEP 2020 का बड़ा फैसला: NCERT के क्लास 6 से 8 तक की साइंस किताबों में आयुर्वेद शामिल!
QS एशिया की नई रैंकिंग जारी, टॉप 100 में भारत की इन 7 यूनिवर्सिटी ने बनाई जगह, चेक करें लिस्ट
कौन से नए कोर्स हुए शुरू?
यूनिवर्सिटी ने कुछ नए और ज़रूरी कोर्स भी शुरू किए हैं. ये कोर्स आज की ज़रूरत को देखते हुए बनाए गए हैं।
जुलाई सत्र 2025 में ये कोर्स शुरू हुए हैं:
एमए इकोनॉमिक्स (MA Economics)
एमए योगा (MA Yoga)
एमएससी एनवायरनमेंट (MSC Environment)
एमएससी मैथमेटिक्स (MSC Mathematics)
इसके अलावा, नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के हिसाब से कुछ इंटरेस्टिंग कोर्स भी आए हैं।
'कुम्भ अध्ययन' (Kumbh Studies)
'गीता दर्शन' (Gita Darshan)
'कर्मकांड' (Rituals)
आरएसएस परिचय (RSS Introduction)
संग्रहालय अध्ययन (Museum Studies) में डिप्लोमा कोर्स भी शुरू होगा। यह कोर्स जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगा। UPRTOU अब जरूरत के हिसाब से बदलाव कर रहा है। यह स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए है।
ये खबरें भी पढ़ें...
NEP 2020 का बड़ा फैसला: NCERT के क्लास 6 से 8 तक की साइंस किताबों में आयुर्वेद शामिल!
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST की डेट जारी, यहां जानें कब होगी परीक्षा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us