सिविल सर्विसेज में नहीं हो पाए सफल, तो UPSC का Pratibha Setu Portal दिलाएगा सरकारी जॉब

UPSC क्रैक करने के लिए कई छात्र सालों तक पढ़ाई करते हैं। अगर सेलेक्शन नहीं हुआ तो काफी हताश हो जाते हैं। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। UPSC ने ऐसे उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल लॉन्च किया है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
upsc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UPSC के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपने सफलता पर खुशियां मनाने लगते हैं। वहीं कुछ छात्र कामयाबी न पाकर दुखी और हताश जाते हैं।

ऐसे में स्टूडेंट्स को नई उम्मीद देने के लिए UPSC ने खास पहल की है। UPSC ने हाल ही में परीक्षा में सफल न होने वाले स्टूडेट्स को नौकरी को देने के लिए प्रतिभा सेतु पोर्टल को लॉन्च किया है।

जिसके जरिए उन टैलेंटेड केंडिडेट्स को सरकारी पदों पर जॉब करने का मौका मिलेगा। जो सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE)की लास्ट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं।

 इस प्रतिभा सेतु पोर्टल के जरिए सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की जॉब देने वाली कंपनियां सीधे केंडिडेट्स से जुड़ सकेंगी।

प्रतिभा सेतु के बारे में 

पहले प्रतिभा सेतु पोर्टल को पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (PDS) के नाम से जाना जाता था लेकिन हाल में इसका नाम सेतु' पोर्टल कर दिया गया है। 

प्रतिभा सेतु' पोर्टल उन केंडिडेट्स की जानकारी देता है जो UPSC परीक्षा में सफल तो हुए, लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं चुने गए।

ये वे केंडिडेट्स हैं जिन्होंने UPSC की सभी परीक्षाएं  इंटरव्यू सहित पास कर लिया है, लेकिन लास्ट लिस्ट में सेलेक्शन से चूक गए ।

ये भी पढ़े... UPSC CDS Recruitment 2025 : यूपीएससी में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, 17 जून तक करें आवेदन

आधिकारियों का उद्देश्य

  • UPSC के अधिकारियों के मुताबिक ये सेतु पोर्टल नए एम्प्लॉयर्स को चुने गए केंडिडेट्स तक पहुंचाने में मदद करती है ।
  •  ये सभी केंडिडेट्स चुने गए केंडिडेट्स के लगभग बराबर ही टैलेंटेड होते हैं। इसीलिए इन सभी केंडिडेट्स को सरकारी नौकरी के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में सफल होने का मौका दिया जाता है ।

ये भी पढ़े... UPSC Recruitment 2025 : यूपीएससी में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

ऐसे काम करता है प्रतिभा सेतु पोर्टल

प्रतिभा सेतु पोर्टल के जरिए UPSC रजिस्ट्रेशन करने वाले संगठनों को लॉग इन आईडी दी जाती है। इससे वे आने वाली खाली पदों  के लिए योग्य केंडिडेट्स की डिटेल्स देख सकते हैं।

जिससे सरकारी कंपनियों के अलावा निजी कंपनियां भी UPSC पोर्टल के जरिए से साइन अप करके यह जानकारी लें सकती हैं। डेटा में हर केंडिडेट्स की शैक्षणिक एलिजिबिलिटी और कॉन्ट्रैक्ट डिटेल्स होंगी।

जिससे एम्प्लॉयर्स को कैंडिडेंट्स संपर्क कर पाएं। 

ये भी पढ़े... छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन को मिलेगा स्थायी मुखिया, यूपीएससी सलेक्शन कमेटी की बैठक में होगा नाम तय

पोर्टल में शामिल हैं ये 8 एग्जाम

  • सिविल सर्विसेज एग्जाम
  • भारतीय वन सर्विसेज
  • सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज
  • संयुक्त चिकित्सा सर्विसेज (Combined Medical Services)
  • इंडियन इकोनॉमी और सर्विसेज  (Indian Economic and Statistical Services)
  • संयुक्त जो-साइंटिस्ट एग्जाम
  • कंबाइंड डिफेंस  सर्विसेज 

UPSC Setu Portal Direct link 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Civil Service Exam | civil services | education | Education news | Education News Update | top education news | Union Public Service Commision JOBS 2025 | govt jobs 2025 | upsc job | jobs in union public service commission | यूपीएससी भर्ती

सरकारी नौकरी jobs in union public service commission UPSC यूपीएससी upsc job Union Public Service Commision job Civil Service Exam यूपीएससी भर्ती civil service JOBS 2025 govt jobs 2025