UPSC Prelims Postponed
NEW DELHI. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha elections ) की वजह से संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने प्रीलिम्स को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षा 26 मई को होने वाली थी। इसके साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिम्स को भी स्थगित किया गया है। देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से शुरुआत होगी।
अब कब होगी प्रीलिम्स ?
UPSC के नोटिस में लिखा है कि आम चुनाव के कार्यक्रम के कारण, आयोग ने सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिम्स 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 को आयोजित होनी थी, अब प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16-6-2024 को किया जाएगा। अब UPSC प्रीलिम्स 16 जून को होगी।
ICAI ने CA फाइनल और इंटर मई परीक्षा को किया था स्थगित
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 26 मई लोकसभा चुनाव के शेड्यूल से क्लैश हो रही थी, इसलिए परीक्षा टालनी पड़ी। UPSC से पहले ICAI ने CA और इंटर मई परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था।
14 फरवरी को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। IAS, IPS और IFS बनने के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं। इस साल UPSC 2024 का नोटिफिकेशन 14 फरवरी को जारी किया गया था।
ये खबर भी पढ़िए..
TOEFL मार्क्स वेरिफाई कर सकेंगी अमेरिकन यूनिवर्सिटीज, किसे होगा फायदा
क्या अब स्थगित होगी CUET UG परीक्षा ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 की अस्थाई तारीख 15 मई से 31 मई तक है। ये तारीख भी लोकसभा चुनाव के शेड्यूल से क्लैश हो रही हैं। फिलहाल परीक्षा स्थगित करने के बारे में कोई नोटिस नहीं आया है।
संघ लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स स्थगित