/sootr/media/media_files/2025/04/20/pXiMdXVWFxhQe0UhDq2w.jpg)
मध्यप्रदेश न्यूज: Vikramaditya Scholarship Yojana मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक छात्रवृत्ति योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के सामान्य वर्ग (general category) के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा में सहयोग देना है। यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को स्नातक (UG) स्तर पर सरकारी या अनुदान प्राप्त कॉलेजों (aided colleges) में अध्ययन के दौरान अधिकतम 25 सौ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
ये खबर भी पढ़ें... Manchester Scholarship: PG के लिए UK देता है भारतीय छात्रों को 10 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप
🎯 उद्देश्य
इस स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहयोग करना है, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
✅एलिजिबिलिटी
- निवासी- मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
- श्रेणी- केवल सामान्य वर्ग के छात्र
- शैक्षणिक योग्यता- कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60% अंक
- पारिवारिक आय- UG के लिए 54 हजार रुपए, PG के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए वार्षिक से कम
- कॉलेज- सरकारी या अनुदान प्राप्त (aided colleges) नॉन -गवर्नमेंट कॉलेज में नामांकन अनिवार्य
📄 डाक्यूमेंट्स
- 12वीं की मार्क्स लिस्ट
- समग्र ID
- कॉलेज कोड और ब्रांच कोड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- माता-पिता की आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
📅 आवेदन कैसे करें
आवेदन की प्रक्रिया scholarshipportal.mp.nic.in पोर्टल पर होती है।
स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 scholarshipportal.mp.nic.in पर जाएं।
‘स्टूडेंट कॉर्नर’ में जाकर ‘Register Yourself’ पर क्लिक करें।
आधार नंबर से वेरिफिकेशन करें (OTP या बायोमेट्रिक)।
गाइडलाइंस पढ़ें और सहमति देकर आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करके फॉर्म सबमिट करें और दस्तावेज अपलोड करें।
तिथि हर वर्ष बदलती है, इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें।
आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज अपलोड अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें... MP Minority Scholarship: अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देती है MP सरकार, ऐसे करें आवेदन
💰 स्कालरशिप बेनिफिट्स
- योजना के तहत विद्यार्थियों को 25 सौ तक की छात्रवृत्ति फीस माफी के रूप में दी जाती है (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप)।
- यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- चयनित विद्यार्थियों को कॉलेज फीस में भी छूट का लाभ मिलता है।
🔍 आवेदन की सिचुएशन ट्रैक कैसे करें
- scholarshipportal.mp.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Track Application Status” सेक्शन में ‘विक्रमादित्य योजना एप्लीकेशन स्टेटस’ चुनें।
- अपना एप्लीकेशन ID और अकादमिक ईयर भरें।
- “Show My Application” पर क्लिक कर एप्लीकेशन को ट्रैक करें।
ये खबर भी पढ़ें...
UG Merit Scholarship : फॉरेन में करना है ग्रेजुएशन, तो इस स्कॉलरशिप में करें आवेदन
Flipkart Scholarship: किराना दुकानदार के बच्चों को फ्लिपकार्ट दे रहा स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us