विदेश में मास्टर्स के लिए World Bank Scholarship करेगी आपकी मदद, जानिए कैसे

वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2025 विकासशील देशों के छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिसमें ट्यूशन फीस, रहने-खाने का खर्च और यात्रा भत्ता मिलता है।

author-image
Kaushiki
New Update
World Bank Graduate Scholarship 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

World Bank Scholarship: अगर आप किसी डेवलपिंग देश जैसे भारत से हैं और विदेश में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं, लेकिन फंड की कमी आड़े आ रही है, तो World Bank Graduate Scholarship Program 2025 आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से विकासशील देशों के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हायर एजुकेशन लेने के लिए दी जाती है। 

इसमें ट्यूशन फीस, रहने-खाने का खर्च, ट्रैवल अलाउंस और मेडिकल बीमा जैसी कई सुविधाएं शामिल होती हैं। यह स्कॉलरशिप वर्ल्ड बैंक चलाती है और दुनिया की चुनिंदा यूनिवर्सिटी के “Participating Programs” के मास्टर कोर्स के लिए मान्य है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि छात्र (भारतीय) इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Microsoft Internship 2025: AI और मशीन लर्निंग में करियर बनाने का मौका, जल्द करें आवेदन

वर्ल्ड बैंक क्या है

वर्ल्ड बैंक एक इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन है, जो दुनिया के गरीब और विकासशील देशों की मदद के लिए बनाई गई है। यह देशों को पैसे उधार देता है ताकि वे स्कूल, सड़क, अस्पताल और बिजली जैसी जरूरी चीजों का विकास कर सकें। वर्ल्ड बैंक का मुख्य उद्देश्य गरीबी को कम करना और लोगों की जिंदगी बेहतर बनाना है।

इसका हेडक्वार्टर (मुख्यालय) वॉशिंगटन डी.सी., अमेरिका में है। यह कई देशों के साथ मिलकर काम करता है और शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और रोजगार जैसे क्षेत्रों में फंडिंग करता है। वर्ल्ड बैंक विकास में सहयोग करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक है।

वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप

वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप एक इंटरनेशनल स्कालरशिप है, जो विकासशील देशों के छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए दी जाती है। इसमें ट्यूशन फीस, रहन-सहन का खर्च, मेडिकल बीमा और ट्रैवल अलाउंस शामिल होता है। यह स्कॉलरशिप वर्ल्ड बैंक के तहत चुनिंदा विश्वविद्यालयों के लिए संचालित की जाती है।

आवेदन की तारीखें

आवेदन शुरू: 25 मार्च 2025
आखिरी तारीख: 23 मई 2025

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बैचलर डिग्री या डिप्लोमा की स्कैन कॉपी
  • वर्ल्ड बैंक के दिए गए फॉर्मेट में CV
  • Participating यूनिवर्सिटी का अनकंडीशनल एडमिशन लेटर
  • वैलिड पासपोर्ट या आइडेंटिटी कार्ड
  • चयनित उम्मीदवारों से मांगा जाएगा – हेल्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट की स्कैन कॉपी

ये खबर भी पढ़ें... MEXT Scholarship: भारतीय छात्रों को जापान दे रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, अभी करें अप्लाई

कौन कर सकता है आवेदन

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के ये शर्तें पूरी करनी होती हैं।

  • उम्मीदवार वर्ल्ड बैंक के किसी सदस्य विकासशील देश का नागरिक होना चाहिए।
  • उसे किसी Participating University के मास्टर डिग्री कोर्स में अनकंडीशनल एडमिशन मिल चुका हो।
  • उसकी बैचलर डिग्री कम से कम 3 साल पहले पूरी हो चुकी हो।
  • उसके पास 3 साल का डेवलपमेंट से जुड़ा वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • आवेदन के समय वह किसी फुल-टाइम डेवलपमेंट वर्क में कार्यरत होना चाहिए।
  • ध्यान दें: अगर आपने पहले WBGSP स्कॉलरशिप ली थी लेकिन कोर्स पूरा नहीं किया, तो आप दोबारा आवेदन नहीं कर सकते।

क्या-क्या फायदे मिलते हैं

इस स्कॉलरशिप में छात्रों को मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए ढेर सारे फायदे मिलते हैं:

  • ट्यूशन फीस और यूनिवर्सिटी से मिली मेडिकल बीमा का खर्च
  • घर से यूनिवर्सिटी तक आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट (इकोनॉमी क्लास)
  • हर यात्रा के लिए $600 (लगभग 50 हजार रुपए) का ट्रैवल अलाउंस
  • पढ़ाई के दौरान हर महीने रहने, खाने और किताबों के लिए सब्सिस्टेंस अलाउंस (देश के मुताबिक राशि अलग होती है)
  • यह स्कॉलरशिप वीजा फीस, परिवार के खर्च, लैपटॉप, एक्स्ट्रा वर्कशॉप आदि को कवर नहीं करती।

चयन प्रक्रिया कैसी होती है

हर आवेदन को दो एक्सपर्ट रिव्यूर्स के तहत 1 से 10 के स्केल पर नंबर दिए जाते हैं। चयन इन 4 आधारों पर होता है:

  • प्रोफेशनल अनुभव की क्वालिटी – 30%
  • सिफारिश पत्रों की क्वालिटी – 30%
  • अपने देश के प्रति कमिटमेंट – 30%
  • शैक्षणिक योग्यता – 10%
  • इसके अलावा रीजनल डाइवर्सिटी, जेंडर बैलेंस और आर्थिक सीमाओं को भी ध्यान में रखा जाता है।

World Bank's rules | भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप | विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

जरूरी लिंक्स 

कांटेक्ट डिटेल्स 

The World Bank
1818 H Street, NW Washington, DC 20433 USA
Telephone Number: (202) 473-1000

ये खबर भी पढ़ें...

Cambridge University Scholarship दे रही विदेश में मास्टर्स का मौका, करें आवेदन

Commonwealth Scholarship: भारतीय छात्रों के लिए UK में फ्री एजुकेशन का मौका

अमेरिका World Bank's rules स्कॉलरशिप World Bank वर्ल्ड बैंक भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप