/sootr/media/media_files/VpaVh6Yb2g1waQUtE1eg.jpg)
जमशेदपुर के मैनेजमेंट कॉलेज जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूट ( XLRI ) ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट ( XAT ) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आपको बता दें कि XAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होने वाले है। जो भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वो इस वेबसाइट xatonline.in पर जाकर कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इसके आवेदन नवंबर के आखिरी सप्ताह तक चलने वाले हैं।
कब होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक इसके प्रवेश परीक्षा का आयोजन पांच जनवरी 2025 को होगा। इस परीक्षा के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।
अप्लीकेशन फीस
XAT 2025 के लिए आवेदन शुल्क 2200 रुपए है। XLRI का कोर्स सिलेक्ट करने पर 200 रुपए अतिरिक्त फीस देनी होगी। जानकारी के मुताबिक फीस का पेमेंट ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या IMPS के जरिए किया जा सकेगा।
कितने कॉलेज करते हैं स्वीकार
जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूट ( XLRI ) कि ओर से आयोजित कि जाने वाली XAT प्रवेश परीक्षा का स्कोर देश के 160 से ज्यादा मैनेजमेंट कॉलेज स्वीकार करते हैं।
इसमें बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, एलपीयू, IMI और GITAM जैसे कई इंस्टीट्यूट शामिल हैं। इसके अलावा देश के 89 से ज्यादा बिजनेस स्कूल भी इसके स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं।
जानें कितने घंटे की होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक ये परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी। XAT प्रवेश परीक्षा में छात्रों के एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी और डिसीजन मेकिंग क्षमता का टेस्ट किया जाता है।
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत आज, स्किल बेस्ड 8 यूजी कोर्स होंगे शुरू