/sootr/media/media_files/dEGLR3srDapmhBj5wfo8.jpg)
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 55 कालेजों को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नत किया जा रहा है। इसी के साथ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) आज प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ( Prime Minister College of Excellence ) का शुभारंभ करने वाले हैं।
इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक कॉलेजों के लिए अलग से प्रोफेसर, लैब टैक्नीशियन, लाइब्रेरियन और क्लर्क समेत 2032 नए पदों का सृजन किया जाएगा। साथ ही इनके वेतन-भत्तों पर सरकार हर साल करीब 150 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है।
पुराने कॉलेजों को करेंगे रिडेवलप
जानकारी के मुताबिक एमपी के सभी 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 1 हजार 845 शैक्षणिक और 387 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद सृजित ( created ) किये गए हैं।
एक्सीलेंस को बहुसंकायी बनाने और स्नातकोत्तर कक्षाओं ( Post Graduate Classes ) के संचालन के लिये सात महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय ( new faculty ) एवं 55 महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर संस्कृत, बायो-टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस जैसे नवीन विषय शामिल किये गए हैं। इसी के साथ 55 महाविद्यालयों में अलग-अलग 27 विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं।
स्किल आधारित होंगे कोर्स
प्रदेश में कुल 105 कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के 6 सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से 8 एप्रेन्टिसशिप एम्बेडेड ( स्किल आधारित ) स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
जानकारी के मुताबिक इनमें 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस तथा 50 अन्य महाविद्यालय भी शामिल हैं।
कौन से होंगे स्किल आधारित कोर्स
आपको बता दें कि स्किल आधारित 8 पाठ्यक्रम में बी. कॉम लॉजिस्टिक, बी. कॉम. ई-कॉम ऑपरेशन, बी. कॉम इन रिटेल ऑपरेशन, बी.कॉम. वी.एफ.एस. आई, बी.एससी इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट, बी. एससी मार्केटिंग एण्ड सेल्स ( फार्मा एण्ड मेड टेक ), बी.एससी फार्मासियूटिकल मैन्यूफेक्चरिंग एण्ड क्वालिटी और बी. कॉम ह्यूमेन रिसोर्स ऑपरेशन फॉर एम.ई.पी.एस.सी. जै से कोसर्से शामिल किये गए हैं।
इस्तीफा देने का मन बना रहे विधायक प्रीतम लोधी, बोले- मेरा मन बहुत दुखी, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा
एविएशन कोर्स भी शामिल
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के चुनिंदा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एविएशन सेक्टर स्किल काउंसिल के माध्यम से 03 से 04 माह के 07 सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें एयरपोर्ट वेयरहाउस को ओर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी क्रू, एयरलाइन्स फ्लाइट लोड को ओर्डिनेटर, एयरलाइन केबिन क्र, फ्लाइट डिस्पैचर, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट और एयरलाइन कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव शामिल है।