आरपीएससी सदस्य केसरी सिंह की नियुक्ति पर सीएम गहलोत ने कहा मुझसे गलती हुई, चुनाव पर बोले- सब मिलकर लड़ेंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
आरपीएससी सदस्य केसरी सिंह की नियुक्ति पर सीएम गहलोत ने कहा मुझसे गलती हुई, चुनाव पर बोले- सब मिलकर लड़ेंगे

JAIPUR. राजस्थान लोक सेवा आयोग के हाल ही में सदस्य बनाए गए करनाल केसरी सिंह की नियुक्ति पर सामने आ रहे विरोध पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस नियुक्ति को अपनी गलती बताते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय हो गया। इससे मैं आहत और दुखी हूं। यह मेरी ही गलती की वजह से हुआ है। उन्होंने कर्नल केसरी सिंह की नियुक्ति को लेकर अफसोस जताते हुए कहा कि आर्मी बैकग्राउंड के व्यक्ति को लेने और मकराना से हमारे खिलाफ कोई कांग्रेस से टिकट मांगने वाला चुनाव नहीं लड़े इस लालच में मुझसे गलती हो गई।

केसरी सिंह ने वीडियो में जाट समुदाय के लिए अनुचित टिप्पणियां की

शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हम उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनसे मुलाकात भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति आर्मी में 22 साल सर्विस देने वाला हो, तो यही लगता है कि वह देश प्रेम और देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहता है। उसके लिए जाति, धर्म, वर्ग सब पीछे रह जाते है। अगर रिटायरमेंट के बाद कोई आर्मी का व्यक्ति इस तरह जाति के हिसाब से बात करे तो ऐसा व्यक्ति स्वीकार्य नहीं हो सकता। इसकी हम निंदा भी करते हैं। चुनाव आचार संहिता लगने से बिल्कुल पहले सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में कर्नल केसरी सिंह को सदस्य के रूप में नियुक्त किया था। इस नियुक्ति के बाद केसरी सिंह के कुछ वीडियो वायरल हुए जिनमें जाट समुदाय के लिए कथित तौर पर अनुचित टिप्पणियां कर रहे थे।

कोई किसी भी गुट का हो मिलकर लड़ेंगे

वहीं चुनाव की तैयारी के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की हर प्रदेश में हर पार्टी में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। छोटी भी होती है मोटी भी होती हैं। हम इन सब को भूलकर अब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हर जिताऊ कैंडिडेट को टिकट दिलाने की कोशिश रहेगी और टिकट मिलने के बाद सब मिलकर उसे कामताब करेंगे। प्रत्याशी जीतेंगे तभी तो हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में सिर्फ एक ही क्राइटेरिया रखा गया है और वह है जिताऊ होना। पूरी निष्पक्षता के साथ टिकट दिए जाएंगे। ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा और केंद्र सरकार की मिली भगत है। किरोड़ी लाल मीणा मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के काम करते रहते हैं। ईडी में झूठी सच्ची शिकायतें करते हैं। वो जो कर रहे हैं वह हमारे लिए नई बात नहीं है हमारा सिर्फ इतना सा कहना है कि किसी को राजनीतिक तौर पर परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।

शनिवार को दिल्ली में होगी स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज की बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई हैं और सदस्यों ने अपने प्रभार वाले क्षेत्र के अलावा जिन भी क्षेत्र के लिए अपने सुझाव दिए हैं उनके आधार पर एक रिपोर्ट बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखी जाएगी। डोटासरा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2:30 बजे दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें हम सभी लोग शामिल होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष पैनल रखे जाएंगे और उसमें से जो नाम छाटे जाएंगे उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की तिथि अभी तय नहीं है जैसे ही तिथि तय होगी उसमें चर्चा होगी और उसके बाद टिकट घोषित किए जाएंगे।

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे

शुक्रवार को कांग्रेस वार रूम के बाहर स्थानीय विधायकों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम गहलोत गाड़ी रोककर, उनके बीच पहुंच गए। सीएम ने उनकी बात भी सुनी और उनके ज्ञापन भी लिए।

Rajasthan राजस्थान RPSC member Kesari Singh appointment of Kesari Singh CM Gehlot said I made a mistake said on elections everyone will fight together आरपीएससी सदस्य केसरी सिंह केसरी सिंह की नियुक्ति सीएम गहलोत ने कहा मुझसे गलती हुई चुनाव पर बोले सब मिलकर लड़ेंगे