New Update
/sootr/media/post_banners/94e7bbc4b92ae7fec21a59dc3e3d35b8232609d6803d08d20daa3457987232e4.jpg)
स्टाइलिश आउटफिट में दिखे राम चरण
/sootr/media/post_attachments/94e7bbc4b92ae7fec21a59dc3e3d35b8232609d6803d08d20daa3457987232e4.jpg)
1/8
सबसे बड़े इंटरनेशन फिल्म अवॉर्ड्स ऑस्कर 2023 का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में हुआ। इस अवार्ड में आरआरआर ने इतिहास रच दिया। नाचो नाचो ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड जीता। जबकि बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने अपने नाम किया।
/sootr/media/post_attachments/7550a94a208c5185df887b56f246240f999211d604f7daa226818e31b15bf4cf.jpeg)
2/8
95वें अवॉर्ड्स में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसमें साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे थे।
/sootr/media/post_attachments/28c4e70dc872f91a5aea06117ea03788bfe2d0ef0298fc243fc67ac5eab63fb6.jpg)
3/8
राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी 6 महीने प्रेग्नेंट है। प्रेग्नेंट उपासना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था।
/sootr/media/post_attachments/3c8f3a1cfd6f15e1ddb5ea215acfd5acadb7549e3040fb7d8eb2e39f7a59155c.jpeg)
4/8
उपासना कामिनेनी ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मोतियों का नेकलेस पहना था और बालों को मैसी हेयरबन मे बांध लिया था।
/sootr/media/post_attachments/e96dc2c44c76a48520452f28bccb26f50479533423b0cf0c7e6329450726fc78.jpg)
5/8
उपासना ने ऑस्कर्स के लिए वाइट साड़ी को चुना। उपासना की इस साड़ी को रिसाइकल्ड फैबरिक से बनाया गया है। उपासना ने बीना गोएंगा का कस्टम डिजाइनर नेकपीस पहना है, जिसे बनाने में लगभग 4 साल का वक्त लगा है।
/sootr/media/post_attachments/448be41787983ced52ace1d1c8a7fcea62bb7c277b41ea08db463d29c0e37d7e.jpg)
6/8
राम चरण ब्लैक सूट बूट में हैंडसम लग रहे थे। इस आउटफिट को भारतीय कारीगरों ने तैयार किया है, होमग्रोन लेबल शांतनु एंड निखिल ने डिजाइन किया है और ऑस्कर्स के लिए निकिता जयसिंघानी ने स्टाइल किया है।
/sootr/media/post_attachments/1ed2f81078175fb23b1f7969ec8400383dd7f461363062be6a3737f9a9ef724e.jpg)
7/8
इस फोटो में राम चरण और उपासना ने एस.एस. राजामौली और उनकी वाइफ के साथ कैमरे के लिए पोज दिया। राजामौली और उनकी वाइफ भी देसी अंदाज में नजर आए।
/sootr/media/post_attachments/6bac1c82cf50f11c4254dab116493fcabe6816ea000ae2666a6479910821ce12.jpg)
8/8