स्टाइलिश आउटफिट में दिखे राम चरण
thesootr
होम / मनोरंजन / 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेग्नेंट वाइफ उ...

95वें ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेग्नेंट वाइफ उपासना के साथ पहुंचे राम चरण, दोनों के लुक्स की फैंस कर रहे तारीफ, वीडियो वायरल

Pratibha Rana
Mar 13, 2023 11:32 AM
'95वें एकेडमी अवॉर्ड में राम चरण पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे थे। दोनों के लुक्स को खूब वाहवाही मिल रही है। उपासना कामिनेनी ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। जबकि राम ब्लैक सूट बूट में हैंडसम लग रहे थे।'
सबसे बड़े इंटरनेशन फिल्म अवॉर्ड्स ऑस्कर 2023 का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में हुआ। इस अवार्ड में आरआरआर ने इतिहास रच दिया। नाचो नाचो ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड जीता। जबकि बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने अपने नाम किया।
सबसे बड़े इंटरनेशन फिल्म अवॉर्ड्स ऑस्कर 2023 का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में हुआ। इस अवार्ड में आरआरआर ने इतिहास रच दिया। नाचो नाचो ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड जीता। जबकि बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने अपने नाम किया।
95वें अवॉर्ड्स में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसमें साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे थे।
95वें अवॉर्ड्स में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसमें साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे थे।
 राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी 6 महीने प्रेग्नेंट है। प्रेग्नेंट उपासना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था।
राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी 6 महीने प्रेग्नेंट है। प्रेग्नेंट उपासना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था।
उपासना कामिनेनी ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मोतियों का नेकलेस पहना था और बालों को मैसी हेयरबन मे बांध लिया था।
उपासना कामिनेनी ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मोतियों का नेकलेस पहना था और बालों को मैसी हेयरबन मे बांध लिया था।
उपासना ने ऑस्कर्स के लिए वाइट साड़ी को चुना। उपासना की इस साड़ी को रिसाइकल्ड फैबरिक से बनाया गया है। उपासना ने बीना गोएंगा का कस्टम डिजाइनर नेकपीस पहना है, जिसे बनाने में लगभग 4 साल का वक्त लगा है।
उपासना ने ऑस्कर्स के लिए वाइट साड़ी को चुना। उपासना की इस साड़ी को रिसाइकल्ड फैबरिक से बनाया गया है। उपासना ने बीना गोएंगा का कस्टम डिजाइनर नेकपीस पहना है, जिसे बनाने में लगभग 4 साल का वक्त लगा है।
 राम चरण ब्लैक सूट बूट में हैंडसम लग रहे थे। इस आउटफिट को भारतीय कारीगरों ने तैयार किया है, होमग्रोन लेबल शांतनु एंड निखिल ने डिजाइन किया है और ऑस्कर्स के लिए निकिता जयसिंघानी ने स्टाइल किया है।
राम चरण ब्लैक सूट बूट में हैंडसम लग रहे थे। इस आउटफिट को भारतीय कारीगरों ने तैयार किया है, होमग्रोन लेबल शांतनु एंड निखिल ने डिजाइन किया है और ऑस्कर्स के लिए निकिता जयसिंघानी ने स्टाइल किया है।
इस फोटो में राम चरण और उपासना ने एस.एस. राजामौली और उनकी वाइफ के साथ कैमरे के लिए पोज दिया। राजामौली और उनकी वाइफ भी देसी अंदाज में नजर आए।
इस फोटो में राम चरण और उपासना ने एस.एस. राजामौली और उनकी वाइफ के साथ कैमरे के लिए पोज दिया। राजामौली और उनकी वाइफ भी देसी अंदाज में नजर आए।
अवॉर्ड फंक्शन से भी कुछ फोटो और वीडियो सामने आए है,  जिसमें जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली के साथ राम चरण पोज दे रहे हैं। इस दौरान राजामौली धोती-कुर्ता में दिखाई दिए।
अवॉर्ड फंक्शन से भी कुछ फोटो और वीडियो सामने आए है, जिसमें जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली के साथ राम चरण पोज दे रहे हैं। इस दौरान राजामौली धोती-कुर्ता में दिखाई दिए।