फिल्म 72 हूरें के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित के घर के बाहर पुलिस तैनात, जान से मारने की मिल रही धमकियां

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
फिल्म 72 हूरें के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित के घर के बाहर पुलिस तैनात, जान से मारने की मिल रही धमकियां

MUMBAI. फिल्म '72 हूरें' पर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मुंबई में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसलिए उन्हें मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी है। उनके घर और दफ्तर के बाहर जवान तैनात किए गए हैं।



अशोक पंडित के घर के बाहर पुलिस तैनात




— ANI (@ANI) July 7, 2023



अशोक पंडित के घर का वीडियो ट्विटर पर शेयर हुआ है। घर की बिल्डिंग के बाहर पुलिस तैनात नजर आ रही है। वीडियो के साथ लिखा है कि फिल्म 72 हूरें को लेकर कथित तौर पर धमकियां मिलने के बाद फिल्म निर्माता अशोक पंडित के आवास और कार्यालय पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।



आज से सिनेमाघरों में रिलीज हुई '72 हूरें'



72 हूरें फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस पर कई रिव्यू आने भी शुरू हो चुके हैं। 72 हूरें में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर लीड रोल में हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।



ट्विटर पर हो रही फिल्म की तारीफ



फिल्म 72 हूरें को लेकर ट्विटर पर अपनी राय रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसकी कहानी को बखूबी पेश किया गया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है, लेकिन सेकंड हाफ काफी स्लो बताया जा रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि फिल्म का क्लाइमेक्स और अच्छा हो सकता था। ज्यादातर रिव्युअर फिल्म को 3 स्टार दे रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव वाले सवाल पर हुमा कुरैशी बोलीं- मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं



फिल्म के मेकर्स पर नफरत को बढ़ावा देने का आरोप



सय्यद अरिफाली महम्मोदली नाम के एक शख्स ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। पुलिस को लिखित में शिकायत की गई है, जिसमें कहा गया है कि मेकर्स ने विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने और देश को बांटने की कोशिश की है। मेकर्स पर भेदभाव और नफरत को बढ़ावा देने और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने के आरोप हैं।


अशोक पंडित को मिली सुरक्षा अशोक पंडित को जान से मारने की धमकी को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित फिल्म 72 हूरें security given to Ashok Pandit death threat to Ashok Pandit co-producer Ashok Pandit Film 72 Hooren