New Update
/sootr/media/post_banners/d24e61bc26e5a56c3d7c1639b670387a1142fbe86805348252bc27826e9ac2cc.jpg)
सिंघम अगेन
/sootr/media/post_attachments/d24e61bc26e5a56c3d7c1639b670387a1142fbe86805348252bc27826e9ac2cc.jpg)
1/4
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सिंघम अगेन' अपने सिंघम लुक तो कर दिया है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम का किरदार निभाएंगी।
/sootr/media/post_attachments/986ccb5858e709e80bd5916ff8cc7eaa39ecaa8ab9ab7da6718f65f1346f381e.jpg)
2/4
इससे पहले भी रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिम्बा आई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और अब आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर दर्शकों में उत्साह है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/ef42122abe598e2a9ee24754d590c2f85e0ea8c1fe54e0eb790169fdf2a9f554.jpg)
3/4
रोहित शेट्टी ने फोटो साझा करते हुए कहा 'नारी सीता का रुप है और दुर्गा का भी। मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम, दीपिका पादुकोण से। वहीं दीपिका ने लिखा पेश है शक्ति शेट्टी।
/sootr/media/post_attachments/d9c39c987e84317a1fc509b423222ec5f4214eeaa19d378eb2263a268b640256.jpg)
4/4