Bigg Boss:दिव्या अग्रवाल ने जीती ट्रॉफी, फर्स्ट रनअप निशांत भट्ट, टॉप 5 में शमिता

author-image
एडिट
New Update
Bigg Boss:दिव्या अग्रवाल ने जीती ट्रॉफी, फर्स्ट रनअप निशांत भट्ट, टॉप 5 में शमिता

मुंबई. बिग बॉस OTT को उसका पहली विनर मिल चुकी है। दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी जीत लिया। टॉप तीन कंटस्टेंट में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल थे। बिग बॉस के पूरे सीजन में शमिता और दिव्या के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी।

शो को करण ने होस्ट किया

करण जौहर ने इस बार प्रोग्राम को होस्ट किया था। टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापत और प्रतीक सहजपाल थे। शो 42 दिनों तक चला था। पॉपुलैरिटी के हिसाब से बात करे तो नेहा भसीन में भी रेस में थी, लेकिन फिनाले से पहले वो आउट हो गई। 

प्रतीक सहजपाल ने टॉप 5 की रेस में

प्रतीक सहजपाल ने टॉप 5 की रेस छोड़ दी थी। वो अब सलमान खान के बिग बॉस 15 के कंफर्म्ड कंटेस्टेंट होंगे। फिनाले में करण ने प्रतीक को ऑफर दिया। इससे प्रतीक ने स्वीकार कर लिया था। सलमान खान के बिग बॉस 15 में एंट्री लेंगे।

 जल्द टीवी पर दिखेगा बिग बॉस 15

बिग बॉस 15 कलर्स चैनल पर आएगा। इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे। बता दें कि अब तक कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है, लेकिन आधिकारिक घोषणा बाकी है। कलर्स ने बकायदा इसका प्रोमो भी रिलीज किया था, जिसमें सलमान जंगलों के बीच नजर आ रहे थे। रेखा ने इस प्रोमो के लिए अपनी आवाज दी हैं।

TheSootr Big Boss OTT