पंजाब. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) की कार को पंजाब (Punjab) में भीड़ ने घेर लिया है। इसका वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि खुद को किसान (Kangana Farmers Controversy) बताने वाली भीड़ ने मुझे घेर रखा है। यहां लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सोचिए अगर मेरे साथ सुरक्षा न हो तो क्या हालात होंगे?
कंगना पर फूटा रहा किसानों का गुस्सा
कंगना ने कहा कि 'मैं अभी हिमाचल से निकली हूं। मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। यहां पंजाब में आते ही भीड़ ने मुझे घेर लिया। वो खुद को किसान कर रहे हैं। भद्दी गालियां दे रहे हैं।' दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) के समय किसानों को दलाल और खालिस्तानी आतंकवादी कहा था। इस कारण उन्हें किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।
देश में इस तरह मॉब लिचिंग हो रही- कंगना
कंगना इस दौरान कह रही हैं कि- मेरी कार को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई पॉलिटीशियन हूं? ये किस तरह का व्यवहार है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर छोटे-छोटे क्लिप्स शेयर किए हैं जिसमें वे अपने मौजूदा हालात के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है। मेरे साथ अगर सिक्योरिटी ना हों तो मेरा क्या हाल होगाय़ इतनी सारी पुलिस है उसके बाद भी मुझे नहीं निकलने दिया जा रहा है।
विवादित बयानों के कारण ट्विटर अकाउंट संस्पेंड
किसान आंदोलन की शुरुआत में कंगना ने ट्विटर पर एक पंजाबी वृद्ध महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसे लोग 50-50 रुपए लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं। इसके बाद कंगना किसानों के निशाने पर आ गई थी। कंगना की इस टिप्पणी को लेकर महिला भी भड़क गई थी और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। विवादित बयानों व टिप्पणियों के कारण कंगना का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो गया था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube