New Update
/sootr/media/post_banners/9a18f01a9400d6917d1a5351ea2e19b392d69e3013db9bc83c4cb388ff1e7f04.jpg)
MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023
/sootr/media/post_attachments/9a18f01a9400d6917d1a5351ea2e19b392d69e3013db9bc83c4cb388ff1e7f04.jpg)
1/5
सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशनिस्टा के रूप में सम्मानित किया जाता है। जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान सोनम कपूर ब्लैक ड्रेस में रैड कार्पेट पोज देती नजर आई। उन्होंने अपने लुक को एक बिग पर्ल नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने रेड लिपस्टिक और लो ब्रेडेड बन के साथ अपने लुक को ग्लैमरस रखा था।
/sootr/media/post_attachments/295b25bfd180c9f4bf25e511d296148dbc619a023df4e1d23ffc7c275e74de93.jpg)
2/5
भूमि पेडनेकर जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में ग्रीन कलर की ड्रेस में पोज देती नजर आई। इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने एक से एक पोज दिए। भूमि के इस लुक ने सबको हैरान कर दिया।
/sootr/media/post_attachments/7504e4162adb51db9db8792cf395b256bdfb5e4ae2273b53ab8426293a2de201.jpg)
3/5
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। इस दौरान सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरने वालीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस इवेंट में शामिल रहीं। वहीं, अभिनेत्री फेस्टिवल में अपने खास लुक को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि प्रियंका इस वर्ष के संस्करण की अध्यक्ष हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड, इस मौके पर सफेद हॉल्टरनेक टोनी वार्ड कॉउचर का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
/sootr/media/post_attachments/b79bae61bde36978057325013b1cf35db4d9678133414214ab330fc73d189c23.jpg)
4/5
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में बहन सोनम के साथ शनाया भी ग्रीन गाउन में बेहद खूबसूरती के साथ पोज देती नजर आई।
/sootr/media/post_attachments/51c5a34ca6d6ad5964bcfd04e921895d33478f3d63f63ccc86de06b24bd82373.jpg)
5/5