New Update
/sootr/media/post_banners/2ec1970bc61c985b64cdd066a2c92591c6ad71a8da62568f60089eb44e5bccbf.png)
PM Modi को मिले उपहार की निलामी
/sootr/media/post_attachments/2ec1970bc61c985b64cdd066a2c92591c6ad71a8da62568f60089eb44e5bccbf.png)
1/4
इन दिनों पीएम मोदी को मिले स्मृति चिह्नों और तोहफों की ई-नीलामी हो रही है। बता दें कि 912 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगी। पीएम मोदी का कहना है कि वह सालों से उन्हें प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से वास्तव में उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने इसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने और बोली लगाने की अपील की है।
/sootr/media/post_attachments/e7ec567cf156da1ae212a103b2582ab65180a5ff68a39a19f9cd9fe74c1253dd.png)
2/4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 912 स्मृति चिन्ह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में ई-नीलामी के लिए रखे गए हैं। इसमें चंदन की लकड़ी से बनी वीणा, कालीघाट मंदिर की मां काली की डिजिटल इमेज, कैनवास पर उकेरी गई बनारस घाट की पेंटिंग, मोढेरा के सूर्य मंदिर, चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रुमाल, पट्टचित्र और बाजरे के दानों से बनी PM मोदी की पेंटिंग आदि शामिल है।
/sootr/media/post_attachments/ba454c1ac9bc0da6c6935be3a8cfdfe0a825c056ab7c92bf292b958ea1731c61.png)
3/4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 912 स्मृति चिन्ह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में ई-नीलामी के लिए रखे गए हैं। इसमें चंदन की लकड़ी से बनी वीणा, कालीघाट मंदिर की मां काली की डिजिटल इमेज, कैनवास पर उकेरी गई बनारस घाट की पेंटिंग, मोढेरा के सूर्य मंदिर, चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रुमाल, पट्टचित्र और बाजरे के दानों से बनी PM मोदी की पेंटिंग शामिल है। पीएम मोदी का कहना है कि इससे मिलने वाला धन वह 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के लिए के लिए इस्तोमाल करेंगे।
/sootr/media/post_attachments/9a8a70d7c1165d0f31ab18ac4f9c5e3159addd53160818dc70196603b98fc408.png)
4/4