HBD इरफानः 16 साल में हुआ पहली नजर का प्यार, इस्लाम पर क्या थे एक्टर के विचार

author-image
एडिट
New Update
HBD इरफानः 16 साल में हुआ पहली नजर का प्यार, इस्लाम पर क्या थे एक्टर के विचार

बॉलीवुड में सबसे बिंदास अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले इरफान खान की आज दूसरी बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने करीब 30 सालों तक अपने अभिनय से इंडस्ट्री पर राज किया। उम्दा एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई। आंखों से बोलने की कला..बोलने का जुदा अंदाज इरफान को दूसरे से यूनिक बनाता था। आइए बर्थ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़ी कुछ बाते आपको बताते हैं। 



एक्टिंग नहीं क्रिकेट था इरफान का ड्रीम: 7 जनवरी 1966 को राजस्थान के जयपुर में इरफान ने एक कारोबारी पठान फैमिली में जन्म लिया। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। इरफान के परिवार का टायर का बिजनेस था। इरफान को बचपन से क्रिकेट में इंटरेस्ट ता, लेकिन परिवार का सपोर्ट नहीं था। उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी की अंडर 23 टीम में हुआ। लेकिन उस वक्त पैसों की तंगी की वजह से वो इसमें आगे नहीं बढ़ पाए। 



सलाम बॉम्बे से मिला पहला ब्रेक: बड़ी-बड़ी आंखों वाले इरफान खान अपनी आंखों से लोगों पर जादू चला जाते थे। थिएटर जॉइन करने के बाद उन्हें फिल्मी दुनिया में आने लिये काफी स्ट्रगल करना पड़ा। पर इरफान खान ने भी हार नहीं मानी, वो लगातार मिल रही असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ते रहे। कुछ वक्त बाद इरफान खान को 1988 में मीरा नायर की 'सलाम बॉम्बे' में काम करने का मौका मिला। बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले इरफान खान ने टेलीविजन पर भी काम किया।



राजेश खन्ना के बंगले पर AC सुधारा: इरफान ऐक्टिंग करने से पहले मुंबई में इलेक्ट्रिशियन की जॉब करते थे और इसी को जरिया बनाकर वो राजेश साहब के घर पर एसी ठीक करने पहुंच गए थे, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश उस दिन पूरी नहीं हो पाई थी क्योंकि संयोग ऐसा हुआ कि 'बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार' उस दिन घर पर मौजूद नहीं थे।



16 साल में हुआ Love at First Sight: इरफान खान जब 16 साल के थे,तब उन्हें पहला प्यार अपने दूध वाले की बेटी से हो गया था। हालांकि, उन्हें यह प्यार हमेशा के लिए नहीं मिल सका। अपने ही कजिन की वजह से उन्हें लड़की से ब्रेकअप करना पड़ा था। टूटे दिल का गम भुलाने के लिए इरफान ने कई हफ्तों तक मुकेश के गाने सुन दिन बिताए थे। 



सुतापा से शादी के लिए हिंदू बनने को तैयार थे इरफान: इरफान खान ने एनएसडी की दोस्त सुतापा सिकदर से 23 फरवरी 1995 को शादी की।इरफान ने जब सुतापा से शादी का फैसला किया तो वे उनके लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार हो गए थे लेकिन सुतापा के घरवाले दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद इरफान को धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी।



ऐसे मिली हॉलीवुड में एंट्री: इरफान खान को 2008 में स्लमडॉग मिलेनियर में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म को ऑस्कर मिला और हॉलीवुड का ध्यान इरफान के ऊपर गया। इसी बीच हॉलीवुड में उन्हें द अमेजिंग स्पाइडर मैन, आंग ली की फिल्म लाइफ आफ पाई में काम करने का मौका मिला।



इरफान की पॉपुलर फिल्में: 9 अप्रैल 2020 को इरफान दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान आज भले ही हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्में हमेशा हमें उनकी याद दिलाती रहेंगी। उनकी चर्चित फिल्में मकबूल, हिंदी मीडियम, द लंच बाक्स, पान सिंह तोमर, पीकू, बिल्लू बार्बर जैसी फिल्में शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी।


Irrfan Khan Happy Birthday 2022 interesting facts bollywood celeb birthday 54th birth anniversary