/sootr/media/post_banners/68d5c331fb2a8b0bcee7be104dfcdae503e2845fbae68a4e3e2a24c72c8ded6f.png)
भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेज के बीच एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जांच के नतीजे आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं।
करीना और अमृता ने की कई पार्टियां
अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस बैश हुआ था। जिसमें करीना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी की थी। इस पार्टी में उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थे।करीना और अमृता इस पार्टी के अलावा करन जौहर की पार्टी में भी गईं थीं। हालांकि दोनों एक्ट्रेस की ओर से अभी इसे लेकर कोई भी कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है।
पार्टी में शामिल हुए लोगों को ट्रैक कर रही BMC
बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCT टेस्ट करने की अपील की है।BMC अब उन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जो पिछले दिनों इनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे, या फिर किसी भी तरह से संपर्क में आए थे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us