खास है आर्थर जेल: आर्यन ही नहीं, संजय दत्त, कसाब, पीटर मुखर्जी और अबू सलेम भी यहां कैद रहा

author-image
एडिट
New Update
खास है आर्थर जेल: आर्यन ही नहीं, संजय दत्त, कसाब, पीटर मुखर्जी और अबू सलेम भी यहां कैद रहा

मुंबई. आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 3 अक्टूबर को ड्रग्स पार्टी से अरेस्ट हुए आर्यन को आर्थर जेल में शिफ्ट किया है। ये वहीं जेल जहां देशभर के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को रखा गया था। 8 अक्टूबर को कोर्ट ने आर्यन की बेल याचिका खारिज कर दी थी। आर्यन समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

देशभर के टॉप क्रिमिनल को यहां रखा गया

इस जेल में अब तक संजय दत्त, पीटर मुखर्जी, अजमल कसाब, अबू सलेम, मुस्तफा डोसा, छोटा राजन, अरुण गवाली जैसे क्रिमिनल को रखा गया हैं। संजय दत्त (sanjay dutt) को 1993 बम ब्लास्ट में अरेस्ट किया गया था। पीटर मुखर्जी (Peter mukhrejee)को शीना बोरा केस में मुख्य आरोपी माना गया था। अजमल कसाब (ajmal kasab) को 2008 मुंबई हमला में गिरफ्तार किया गया था। अबू सलेम और मुस्तफा को भी आर्थर जेल में भी रखा गया था। मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (chota rajan) को भी पहले आर्थर जेल में रखा गया था, बाद में उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया।

क्वारेंटाइन करके रखा जाएगा

आर्थर जेल देश का सबसे पुराने जेलों (oldest jail)में से एक है। आर्यन समेत सभी आरोपियों को बैरक नंबर 1 टू 5 में रखा जाएगा। न्यायाकि हिरासत में रखने के दौरान उन्हें क्वारेंटाइन (quarantine) भी किया जाएगा।

sanjay dutt Peter Mukerjea and Abu Salem were also imprisoned here Kasab Not only Aryan TheSootr