'पृथ्वीराज' के रिलीज से पहले बवाल, इन हिस्टोरिकल फिल्मों पर भी हुई कंट्रोवर्सी

author-image
एडिट
New Update
'पृथ्वीराज' के रिलीज से पहले बवाल, इन हिस्टोरिकल फिल्मों पर भी हुई कंट्रोवर्सी

हिस्टोरिकल मूवी और विवाद का पुराना नाता रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार और मानूषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज रिलीज से पहले ही विवादों से घिर चुकी है। गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज गुर्जर थे लेकिन फिल्म में उन्हें राजपूत बताया गया है। वहीं दूसरी तरफ राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई फिल्मों पर गलत तथ्य दिखाए जाने का आरोप लगा और बवाल मचा।



इन फिल्मों पर भी हुआ खूब बवाल:




अशोक: 

फिल्म अशोका पर इतिहासकारों का कहना था कि दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मेकर्स ने इसे मसालेदार और लव स्टोरी से भरकर बनाया, जबकि अशोका की असल कहानी इससे बिल्कुल अलग है। फिल्म में दिखाया गया था कि अशोक ने शासन के शुरुआत में कलिंग का युद्ध जीता था, जबकि असल में ऐसा उनके शासन के 8वें साल हुआ था।






मंगल पांडे: 

ट्रेलर में मंगल पांडे बने आमिर बार-बार हीरा नाम की महिला से मिलने कोठे पर जाते दिखाया गया था। इसके बाद मेकर्स पर आरोप लगे कि उन्होंने मंगल पांडे को रोमांटिक हीरो दिखाते हुए क्रांतिकारी की छवि खराब की है। विवाद बढ़ने के बाद सेंसर बोर्ड ने रिलीज से पहले फिल्म पर कई कट लगाए थे।




बाजीराव- मस्तानी: 

युद्ध जीतने के बाद बाजीराव को जश्न में नाचते हुए दिखाया गया था, जिसपर पेशवा के वंशजों ने आपत्ति जताई थी। फिल्म के एक गाने में काशिबाई को भी मस्तानी के साथ डांस करते दिखाया गया था जिस पर काशी के वंशजो ने खूब विरोध किया था।






पद्मावत :

फिल्म के टाइटल को भी पद्मावती से पद्मावत किया गया था। साथ ही फिल्म में घूमर गाने में रानी को पुरुषों के सामने नाचते दिखाया गया था जिस पर खूब आपत्ति जताई गई थी। विवादों के चलते फिल्म टल गई थी। बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाकर और कई सीन को रीशूट करने की मांग के साथ फिल्म रिलीज करने की इजाजत दी थी। घूमर गाने में दिख रहे सभी पुरुषों को हटाकर और रानी के आधे ब्लाउज को एडिटिंग से फुल करके फिल्म में दिखाया गया था।






मणिकर्णिका: 

साल 2019 की फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनोट ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में कई तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया था, जिस पर खूब आपत्ति जताई गई थी। कई लोगों का कहना था कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का अपमान किया गया है।


Controversy Prithiviraj Historical film padmavat mangal pandey ashoka