न्यू प्रोजेक्ट: आर बाल्की जल्द शुरू करेंगे नई फिल्म, अभिषेक बच्चन के नाम की अटकलें

author-image
एडिट
New Update
न्यू प्रोजेक्ट: आर बाल्की जल्द शुरू करेंगे नई फिल्म, अभिषेक बच्चन के नाम की अटकलें

मुंबई. मिशन मंगला, की एंड का, इंग्लिश विंग्लिश, चीनी कम और पा जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट करने वाले आर. के बाल्की अपनी नई फिल्म को लेकर जल्द घोषणा करने वाले हैं। वो इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को साइन कर सकते हैं।

क्रिकेट पर आधारित होगी

ये फिल्म पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित होगी। इसके लिए उन्होंने अभिषेक बच्चन से बात करनी शुरू कर दी है। बता दें कि फिल्म को लेकर उन्होंने कोई घोषणा नहीं की है। इस फिल्म में अभिषेक बैट्समैन का रोल निभा सकते है। बाएं हाथ के बल्लेबाज का रोल निभाते हुए अभिषेक पहली बार नजर आएंगे।

करियर को पुश देगी ये फिल्म

अभिषेक बच्चन के करियर को द बिग बुल को पुश दिया था। OTT प्लेटफॉर्म पर वो लगातार अपने जलवे दिखाते नजर आ जा रहे हैं। उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। आर. बाल्की के बच्चन परिवार से अच्छे संबंध है। अगर ये फिल्म बनती है तो अभिषेक बच्चन के करियर को नई उड़ान मिल सकती है।

speculation continues on the name of Abhishek R Balki will soon start a new film TheSootr