New Update
/sootr/media/post_banners/34632eb82b26699337647cd3c4035ba69befb2f4e5d65f5da0853bb5088054c6.png)
राहुल गांधी बने किसान
/sootr/media/post_attachments/34632eb82b26699337647cd3c4035ba69befb2f4e5d65f5da0853bb5088054c6.png)
1/6
राहुल गांधी ने किसानों के साथ सिर में गमछा बांध और हाथों में हंसिया लेकर खेतों में धान की कटाई की। इस दौरान राहुल ने किसानी मजदूरों से बातचीत की। बहती गंगा में हाथ धोते धान काटने वाले मजदूरों ने राहुल से अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की।
/sootr/media/post_attachments/62bb5e5461fa263daedaf215a9898a4e28b83df8c716487734a30ee76290d8ea.png)
2/6
राहुल का ये अंदाज, खेतों में पहुंचकर किसानों के साथ इस तरह धान काटना सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
/sootr/media/post_attachments/68baf36dead62e9fa9e5dec2465ff2c15bf91f8231a0c290d272500a320d2dad.png)
3/6
राहुल ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ धान काटी।
/sootr/media/post_attachments/50c8f6b5e3b34a03d70204826b08380c4c096e9eb7f1bfdd0b938a70b0f3f685.png)
4/6
जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासत तेज होती हो रही है। ऐसे में प्रदेशस्तर से लेकर देश के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 अक्टूबर से दो दिवसीय चुनावी सभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। साथ ही रविवार सुबह राजधानी के नवा रायपुर से सटे कठिया गांव किसानों के बीच पहुंचे।
/sootr/media/post_attachments/7e575f8d85f78c2c716f17eeef5ffedbf895bb05d420882cb26eccdee2f89d98.png)
5/6
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा - एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे।
/sootr/media/post_attachments/cf4decaa0a415cc0916e0d008e0064b490d2e151a8bc45afb88407056ae32b4e.png)
6/6