Celeb Love: रकुल ने बताई जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने की वजह

author-image
एडिट
New Update
Celeb Love: रकुल ने बताई जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने की वजह

रकुल प्रीत सिंह ने पिछले साल एक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया था। अक्तूबर 2021 में अभिनेत्री रकुल प्रीत के जन्मदिन पर जैकी की पोस्ट और फिर रकुल की प्रतिक्रिया ने दोनों के रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया। अब एक इंटरव्यू में रकुल ने अपने रिलेशन को पब्लिक करने के फैसले के बारे में बात की



रिलेशनशिपर बोलीं रकुल प्रीत: एक्ट्रेस ने कहा, 'हम दोनों की राय है कि रिश्ते को छुपाना नहीं चाहिए और हमारे रिश्ते छुपाने जैसा कुछ है भी नहीं। रिश्ते में सबसे अच्छी बात यह है कि एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करें। हां कुछ कपल हैं जो छुप-छुप कर भाग रहे हैं। लेकिन हम दोनों उस स्कूल से नहीं आते हैं।'



जैकी ने रकुल के बर्थ डे पर लिखी थी कविता: जैकी ने रकुल के जन्मदिन पर उनकी तारीफ में एक लिखीं थी। इस पोस्ट के बारे में बात करते हुए रकुल कहती हैं कि "मुझे नहीं पता था कि वह मेरे लिए एक पूरी कविता लिख देंगे। हां, मुझे पता था कि वह मुझे सार्वजनिक रूप से बधाई देंगे, लेकिन मुझे लगा कि सिर्फ 'जन्मदिन मुबारक' लिखेंगे। मुझे नहीं पता था कि यह इतना काव्यात्मक संदेश होगा। मैं खुद काफी हैरान थी”।




View this post on Instagram

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)


जैकी भगनानी Relationship Jackky Bhagnani रकुल Celeb love रिलेशनशिप Rakul Preet Singh