रणवीर का टीबी डेब्यू: रणवीर सिंह करेंगे द बिग पिक्चर होस्ट,16 अक्टूबर को रिलीज

author-image
एडिट
New Update
रणवीर का टीबी डेब्यू: रणवीर सिंह करेंगे द बिग पिक्चर होस्ट,16 अक्टूबर को रिलीज

मुंबई. हिंदी फिल्मों के वर्सेटाइल एक्टर रणवीर सिंह बहुत जल्द अपना टीवी डेब्यू करेंगे। वो जल्द ही द बिग पिक्चर नाम के शो को होस्ट करेंगे। रणवीर कपूर ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी ।

द बिग पिक्चर होस्ट करेंगे

रणवीर कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें द बिग पिक्चर ऑफर हुई थी। तब मैं बहुत खुश था, ये मेरे लिए सपना है। मैं जब भी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैस ऑन-स्क्रीन टैलेंट को देखता था तो उनके जैसे बनना चाहता था ।वो मेरा मन मोह लेते थे।

अलग फॉर्मेट का शो है

उन्होंने आगे कहा कि मैं बेहद उत्साहित हूं कि मुझे बिल्कुल ही अलग फॉर्मेट का शो करने का मौका मिल रहा है। इस शो में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान शिरकत करेंगे। इन सभी को मैं भगवान मानता हूं और इन्हें मैंने बहुत करीब से फॉलो किया है।

Ranveer Singh to host The Big Picture TheSootr release on October 16