नई जोड़ी: सलमान और आयुष ऑन स्क्रीन आएंगे नजर, ट्विटर पर बताई ‘अंतिम’ की रिलीज डेट

author-image
एडिट
New Update
नई जोड़ी: सलमान और आयुष ऑन स्क्रीन आएंगे नजर, ट्विटर पर बताई ‘अंतिम’ की रिलीज डेट

मुंबई.सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है, उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी अंतिम- द फाइनल ट्रुथ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। मोशन पोस्टर को खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। साथ ही बताया है कि फिल्म कब रिलीज होगी।

फिल्म इस साल 26 नवंबर को रिलीज होगी

सलमान ने लिखा है कि फिल्म 26 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी। मैंने जी और पुनीत गोयनका के साथ कई फिल्में की है- रेस, लवयात्री, भारत, डी3, राधे और अब अंतिम...मुझे उम्मीद है कि पुनीत जी को नई ऊच्चाईयों तक पहुंचाएंगे

प्लॉट क्या है

फिल्म अंतिम की कहानी पुलिस और गुंडे के बीच में बनी है। अंतिम में आयुष शर्मा गैंगस्टर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म मराठी मूवी मुल्शी पैटर्न की कॉपी है। फिल्म का प्लॉट एक किसान से रिलेटेड है, जिसे पैसों की कमी की वजह से अपनी जमीन बेचनी पड़ती, इसी गरीबी से निकलने के लिए उसका बेटा क्रिमिनल बन जाता है। फिल्म में पुलिस और क्रिमिनल की स्टोरी के ईद-गर्द है। सलमान खान और आयुष शर्मा पहली बार ऑन स्क्रीन नजर आएंगे।

Salman and Aayush will be seen on-screen TheSootr the release date of Antim has been announced on Twitter