/sootr/media/post_banners/a353ddcc11c57916ab46f3b3d28727c223069ebabbdcd4bcddc551540da71480.png)
दिल्ली. आर्यन ड्रग केस(Aryan khan drug case) ने शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ा दी है। आर्यन की जमानत याचिका लगातार खारिज हो रही है। शाहरुख को सर्पोट (support) करने के लिए इंडस्ट्री और उनके फैंस (fans) नजर आए है। हाल ही में एक पाकिस्तान (pakistan)एंकर (anchor) ने शाहरुख को भारत छोड़ने की नसीहत भी दे दी।
वाकर जाका ने फैंस दी नसीहत
शाहरुख खान के लिए उनके फैंस लगातार ट्विट कर रहे हैं। इसी बीच शाहरूख खान के एक फैंस ने कहा है कि आप अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर पाकिस्तान आ जाए। ये घटिया है, नरेंद्र मोदी सरकार आपके परिवार के साथ गलत कर रही है। आई स्टेंड विथ एसआरके. वकार जाका के ट्विट के बाद पाकिस्तानी फैंस ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि हां प्लीज कम पाकिस्तान और आकर हम टीवी के किसी इंताही पान छाए ड्रामा में काम करें.. मतलब कुछ भी .. आपसे ऐसे फिजूल ट्विट की उम्मीद नहीं थी।
Sir @iamsrk leave India and shift to Pakistan along with ur family - this is bullshit what @narendramodi Govt is doing with ur family , I stand with SKR
— Waqar Zaka (@ZakaWaqar) October 22, 2021
दोनों भावुक हो गई
शाहरुख खान ने हाल ही में अपने सारे प्रोजेक्टस को रोक दिए है। पठान की शूटिंग की रोक दी गई है, जबकि टाइगर -3 की में शाहरुख का ग्रेस्ट रोल है,जो अभी शूट नहीं हुआ है। शाहरुख हाल ही में आर्यन से मिलने जेल गए थे। इस दौरान दोनों भावुक हो गए थे। आर्यन ने बताया था कि उसे जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है।