मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार है। इस वजह से शाहरुख की पर्सनल और प्रोफेश्नल लाइफ पर काफी असर हुआ है। ट्विटर पर #BoycottSRKRelatedBrands ट्रेंड चला। इसमें उन ब्रांड्स को बॉयकॉट (BOYCOTT) करने की बात कही गई थी, जिसमें शाहरुख काम करते हैं। यूजर्स का कहना है कि सेलेब्स (Celebs) को शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे अपने बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे सके।
लर्निंग ऐप BYJU’S ने हटाए ऐड
2017 से शाहरुख BYJU’S के ब्रांड एंबेसडर है। सालाना उन्हें 3-4 करोड़ फीस मिलती थी। BYJU’S के ऐड-टेक चीफ ने शाहरुख के सभी ऐड्स पर रोक लगा दी। पहले भी ड्रग्स मामले में कई बॉलीवुड एक्टर्स के ऐड्स पर बैन लगाए गए थे।
शाहरुख के सपोर्ट में सेलेब्स की पोस्ट..
उधर, शाहरुख के सपोर्ट में अली फजल, अंजना सुखानी, फराह खान और नकुल मेहता समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। नकुल ने ट्वीट किया-एक मंत्री का बेटा, जो हत्या के आरोप में गिरफ्तार है, उन मंत्री को रिप्लेस नहीं किया जा रहा। गजब है Byju's..
उनके प्यार की ताकत को कम मत समझो
अंजना ने अपने पोस्ट में लिखा, "डियर ब्रांड्स, शाहरुख की लोकप्रियता, रीच और चार्म को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। किंग खान जो वैल्यू लाते हैं, वह इस ट्रैजडी से बहुत ऊपर है, जिसका वे इस समय सामना कर रहे हैं। उनके फैन्स के प्यार की शक्ति को कम मत समझो। उनके फैन्स दुनियाभर में और उसके बाहर भी हैं।"
फराह बोलीं- शाहरुख को हमेशा सपोर्ट करूंगी
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने लिखा- “SRK और परिवार को मेरा मेरा सपोर्ट है और हमेशा रहेगा। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत लंबे समय से जानती हूं। प्रार्थना करती हूं कि उनके लिए सब अच्छा हो।