शिल्पा शेट्टी ने चलती बस में की एक्सरसाइज, फैंस को किया इंस्पायर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शिल्पा शेट्टी ने चलती बस में की एक्सरसाइज, फैंस को किया इंस्पायर

Mumbai. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक मोटिवेशनल (Motivational) वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा चलती बस में पुश-अप्स और लंज्स एक्सरसाइज (Exercise) करते नजर आ रही हैं। ये वीडियो शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक्सरसाइज करने के दौरान शिल्पा खूब एन्जॉय कर रही हैं। शिल्पा ने वीडियो में ब्लू सेमी फॉर्मल आउटफिट पहना है। 



फैंस को दिए फिटनेस गोल



शेयर किया वीडियो एक चलती बस (bus) का है, जिसमें शिल्पा  पुश-अप्स, लंजेस और पुल-अप्स करते नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने ये वीडियो फ्लाइट से एयरपोर्ट टर्मिनल तक आते वक्त शटल के अंदर बनाया था। वीडियो देख उनके फैंस काफी इंस्पायर हो रहे हैं। शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर इंस्पायरिंग वीडियो डालती रहती हैं।  




View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)



कैप्शन में ये लिखा



वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा- चलते-फिरते मंडे मोटिवेशन, केवल इसलिए क्योंकि बस खाली थी। घर वापस जाते वक्त कुछ पुल-अप, पुश-अप्स और लंजेस, 2 मिशन पूरे हुए। आगे शिल्पा ने लिखा- फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान।



इस शो को किया होस्ट



शिल्पा ने हाल ही में शेप ऑफ यू (shape of you) को होस्ट किया है। इस चैट शो में कई फिल्मी सितारे नजर आएंगे। इसमें जॉन अब्राहम, शहनाज गिल (Shehnaz Gill), बादशाह, जैकलीन फर्नांडेज, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) समेत कई अन्य सितारें शामिल होंगे।  



shape of you





शिल्पा शेट्टी करेंगी डिजिटल डेब्यू



शिल्पा, रोहित शेट्टी के ओटीटी सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। शिल्पा को आखिरी बार टीवी पर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में देखा गया था। 

 


इंस्टाग्राम Shehnaz Gill शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी एक्सरसाइज बॉलीवुड exercise मुंबई Instagram Shilpa Shetty Mumbai Shamita Shetty शेप ऑफ यू India's Got Talent shape of you इंडियाज गॉट टैलेंट शहनाज गिल