सोनू सूद की एक और नेक पहल: मोगा में बच्चों और सोशल वर्कर्स को बांटी 1000 साइकिल

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सोनू सूद की एक और नेक पहल: मोगा में बच्चों और सोशल वर्कर्स को बांटी 1000 साइकिल

रियल लाइफ हीरो सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आए मैसेज से लोगों की हर संभव मदद करते हैं। सोनू सूद इन दिनों अपने घर मोगा में हैं। जहां उन्होंने एक और पहल की है- मोगा दी धी (मोगा की बेटी) नाम से। 



स्कूली बच्चों की मदद के लिए आगे आए सोनू 

सोनू ने इस कैम्पेन के तहत मोगा के आस-पास के 45 गांवों की बेटियों को साइकिल दीं। सोनू ने इस बारे में कहा कि घर से स्कूल की दूरी बहुत है, और इस ठंड में उनके लिए जाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए हम 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को साइकिल दे रहे हैं। गवर्नमेंट स्कूल के टीचर्स ने जरूरतमंदों की पहचान की है।



बच्चियों और समाजसेवियों में बांटी 1000 साइकिल 

सोनू शूद ने अपनी बहन मालविका सूद सच्चर संग मिलकर स्कूली छात्राओं और समाजसेवियों को 1000 साइकिल बांटी।बता दें, सोनू सूद की बहन मालविका सूद चैरिटी फाउंडेशन के साथ काम कर रही हैं। इन दिनों उनके राजनीति में आने के भी फुल चर्चे हैं। हालांकि अब तक उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान नहीं किया है।



पृथ्वीराज में नजर आएंगे सोनू 

वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे और मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर मुख्य संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। जबकि सोनू सूद चंदबरदाई का अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो शिव आचार्य की फिल्म कोरताला में भी नजर आने वाले हैं।


Sonu Sood Distribute Bicycles Moga sonu sood help