New Update
/sootr/media/post_banners/fee9d32f81a3eaf61660e9e999accffef5e84b4e48093c6c5bbf2ea85c4a36a3.png)
मुंबई. विद्युत जामवाल एक बार चर्चाओं में है। कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी को प्रपोज किया था। उनके प्रपोज का स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया था। विद्युत ने ताजमहल के सामने नंदिता को प्रपोज किया था।
ड्रीम प्रपोजल को लेकर बताया
विद्युत ने शादी को लेकर एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास शादी को लेकर तो कोई तारीख नहीं है, पर एक प्लान है। मैं हवा में शादी करना चाहता हूं, शायद स्काई डाइविंग कर शादी करूं। सिर्फ 100 लोगों के बीच शादी होगी। मैं रेग्लुर इंसान नहीं हूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे क्या करना है। ड्रीम प्रपोजल को लेकर भी उन्होंने यही कहा कि मैंने नहीं सोचा था मुझे कैसे प्रपोज करना है।