/sootr/media/post_banners/2212b163bddbd75492155892f273efa2ca618561987559310ea6ce86e3c6e5ea.png)
साउथ सिनेमा (south cinema) के मेगा पावर स्टार राम चरण (ram charan) ने अपने वॉल से फिल्म नाट्यम का ट्रेलर (trailer) शेयर किया। नाट्यम यानी की डांस (dance) पर आधारित है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस संध्या राजू है। एक्ट्रर अभिनय की ये पहली फिल्म होगी।
फिल्म क्लासिक डांस पर आधारित है
डांस (dance) के माध्यम से एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसके लिए क्लासिकल डांस (classical dance) ही सब कुछ होता है उसे इस दौरान काफी प्रॉब्लम (problem) का सामना करना पड़ता है। फिल्म नाट्यम का निर्माण तेलुगू एक्ट्रेस अभिनय ने भी डेब्यू किया है। इसके साथ – साथ वो फिल्म में प्रोड्यूसर, कोरियोग्राफर, प्रोडक्शन ,डिजाइनर का काम किया।
कादंबरी से रिलेटेड
फिल्म में सभी कलाकारों का स्पेस देने की कोशिश की गई। संध्या की कहानी राजू के ईद-गर्द घूमती है। संध्या में इसमे क्लासिकल डांसर का रोल निभाती है। फिल्म में उन्हें सितारा नाम दिया गया है। फिल्म की कहानी कही न कही कादंबरी से रिलेटेड है।