अधूरा: सिध्दार्थ और शहनाज का आखिरी सॉन्ग होगा रिलीज, मेकर्स ने रिलीज किया पोस्टर

author-image
एडिट
New Update
अधूरा: सिध्दार्थ और शहनाज का आखिरी सॉन्ग होगा रिलीज, मेकर्स ने रिलीज किया पोस्टर

मुंबई. बिग बॉस विनर (BIGG BOSS WINNER) सिध्दार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का न्यू सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। सिध्दार्थ शुक्ला की मौत 2 सितंबर 2021 को हुई थी। इनकी मौत के बाद ये पहली बार होगा कि सॉन्ग (song) सामने आया है। सिडनाज के फैंस (fans) के लिए ये खुशखबरी की बात है।

डेट अनाउंस नहीं की है

 मेकर्स (makers ) ने इसकेलिए कोई रिलीज (release date) डेट नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि सॉन्ग (song) जल्द ही प्लेटफॉर्म (platform) पर नजर आएगा। इसकी अनाउंसमेट सुनने के बाद फैंस काफी इमोशनल (emotional) हो गए। बता दें कि मौत से पहले सिडनाज एक म्युजिकल वीडियो (musical video) पर काम कर रहे थे। उनकी अचानक हुई मौत से मेकर्स भी शॉक में थे।

श्रेया घोषाल की आवाज में है गाना

पहले इस सॉन्ग को हैबिट (habit) के नाम से रिलीज किया जाना था, लेकिन डेथ की वजह से इसे अधूरा नाम दिया गया। एक अधूरा गाना एक अधूरी कहानी। इस गाने को आर्को ने लिखा है और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।

the makers released the poster The last song of Siddharth and Shahnaz will be released TheSootr