New Update
/sootr/media/post_banners/59962032ed29360c2a7c7685205b13e9a875b5f1b42be1994e5c6163d3c806e6.png)
Year Ender 2023
/sootr/media/post_attachments/59962032ed29360c2a7c7685205b13e9a875b5f1b42be1994e5c6163d3c806e6.png)
1/5
हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' में करिश्मा तन्ना ने एक निडर खोजी पत्रकार जागृति पाठक का किरदार निभाया था। इस किरदार में करिश्मा तन्ना को दुनिया भर के दर्शकों ने खूब सराहा। बुसान फिल्म फेस्टिवल में 'स्कूप' के लिए करिश्मा तन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मनित किया गया।
/sootr/media/post_attachments/61ce3b69ff844afbf13ea43d3444a604cb4586d96ca0f995f72f927c9fc9de77.png)
2/5
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' चार कहानियों की फिल्मावली है। इस सीरीज की एक कहानी 'द मिरर' का निर्देशन कोंकणा सेन शर्मा ने किया था। इस कहानी में तिलोत्तमा शोम ने ग्राफिक डिजाइनर इशिता सेनगुप्ता की भूमिका निभाई है
/sootr/media/post_attachments/97c429ec597db96509b3e0bdf2c02762f5f13707e1b032502e89f9756463b3c1.png)
3/5
फिल्म 'जाने जां' में अभिनेता जयदीप अहलावत ने एक गणित अध्यापक नरेन की भूमिका निभाई है। नैतिक दुविधा में फंसा उनका ये किरदार उनकी विलक्षण अभिनय प्रतिभा का इस साल का नमूना है।
/sootr/media/post_attachments/9bc27bf0d8959502554dc902c3f968b2b688e3975149592dd2b30d5a3a501dfc.png)
4/5
दिल्ली के उपहार सिनेमा के अग्निकांड पर बनी सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' में अभिनेत्री राजश्री देशपांडे ने नीलम कृष्णमूर्ति का किरदार बखूबी निभाया। बता दें कि एक दृढ़ निश्चयी और दुखी मां के किरदार को उन्होंने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया।
/sootr/media/post_attachments/25d17489aa8c8ac7a91197f677a56aef768468af34f4801bc5cb2d7736e99c3a.png)
5/5