67 की हुईं रेखा: एक्टिंग ही नहीं, ड्रेसिंग, रिश्तों के लेकर आज भी चर्चा में रहती हैं

author-image
एडिट
New Update
67 की हुईं रेखा: एक्टिंग ही नहीं, ड्रेसिंग, रिश्तों के लेकर आज भी चर्चा में रहती हैं

मुंबई.हिंदी फिल्मों का प्यार कही जाने वाली रेखा का आज बर्थडे है। रेखा आज 67 साल की हो चुकी हैं। रेखा ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से हिंदी फिल्मों में अलग जगह बना ली। रेखा के बर्थडे पर जानते थे कुछ खास बातें..

7 महीने बात मुकेश ने मौत को गले लगा लिया

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्सें चर्चा का विषय बनते थे। यासिर उस्मान ने अपनी किताब में लिखा है कि इसमें उनकी शादी का भी किस्सा है। बुक में बताया गया है कि क्यों रेखा ने हसबैंड मुकेश अग्रवाल से दूरी बनाई, क्यों वे पति से शादी के तीन महीने बाद ही बोर हो गईं थीं, क्यों उनकी शादी सालभर भी नहीं चल पाई और शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने मौत को गले लगा लिया था।

मुकेश की मौत आज भी सनसनी है

दरअसल, मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी, जिस दुपट्टे से उन्होंने फांसी लगाई थी वो रेखा का था। मुकेश की मौत के बाद लोगों ने रेखा पर कई सवाल उठाए। कई जरनल में ये बात सामने आई है कि मुकेश शायद मानसिक बीमारी से जुड़ रहे थे।

रेखा का करियर और चर्चाएं

रेखा की हिंदी फिल्मों में एंट्री 1970 की फिल्म सावन भादों से की थी। इस फिल्म में उनके हीरो नवीन निश्चल थे। इस फिल्म और अपनी शुरुआती फिल्मों में वे Bulky दिखीं। इसके बाद उन्होंने मेकओवर किया। खूबसूरत में वे चुलबुली लड़की के किरदार में दिखीं। उस दौर में उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया। अमिताभ के साथ उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया। दोनों के अफेयर के चर्चे भी काफी रहे। ऐसा कहा जाता है कि विनोद मेहरा के साथ भी उन्होंने शादी की थी।

why did her husband commit suicide only after 7 months Today Rekhas 67yearold birthday The Sootr
Advertisment