विक-कैट मैरिज: फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर आ सकते हैं विक्की, हनीमून होगा कैंसिल?

author-image
एडिट
New Update
विक-कैट मैरिज: फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर आ सकते हैं विक्की, हनीमून होगा कैंसिल?

इंदौर. कैटरीना से शादी के तुरंत बाद विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर (Vicky kaushal Indore shooting) आ सकते हैं। यहां वे 30-40 दिन के लिए सारा अली खान (Sara Ali khan) के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट में बिजी रहेंगे। इस कारण न्यू मैरिड कपल (Katreena and vicky marriage) का हनीमून कैंसिल हो सकता है। इसका दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि शादी के तुरंत बाद दोनों हनीमून (Vicky Katreena Honeymoon) के लिए मालदीव (Maldives) रवाना हो सकते हैं।

कैटरीना भी शूटिंग में बिजी रहेगी

कैटरीना शादी के बाद विजय सेतुपति (Vijay Setupati) के साथ श्रीराम राघवन की शूटिंग शुरू कर सकती है। साथ ही वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ टाइगर-3 में भी काम करेगी। इसकी शूटिंग भी कैटरीना जल्द ही शुरू कर सकती है। इस दौरान कैट का शेड्यूल काफी बिजी रहेगा। वहीं, विक्की इंदौर में शूटिंग के दौरान बीच में ब्रेक लेकर कैट के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल की स्थिति को देखते हुए दोनों का शेड्यूल क्लियर नहीं है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Vicky Katreena Honeymoon Vijay setupati Katreena and vicky marriage Vicky kaushal Indore shooting Salman Khan TheSootr Maldives विक्की कौशल और कैटरीना की शादी sara ali khan Vicky Katreena Marriage