वेडिंग बेल्स: जल्द शादी कर सकते हैं विक्की और कैट, सेलिब्रिटी मैनेजर ने दिए हिंट

author-image
एडिट
New Update
वेडिंग बेल्स: जल्द शादी कर सकते हैं विक्की और कैट, सेलिब्रिटी मैनेजर ने दिए हिंट

मुंबई. कटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बी टाउन में एक बार चर्चाएं शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले विक्की कौशल की सरदार उद्यम सिंह आई थी, जिसपर कैट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब एक बार फिर दोनों चर्चाओं में है... मशहूर सेलिब्रिटी मैनेजर रशेमी शेट्टी ने हाल ही हिंट दिया है कि विक्की और कैट जल्द शादी के बंधन में बंध सकते है।

मिलने की वजह शादी ?

कटरीना कैफ (katrina kaif) और विकी कौशल (vicky kaushal) एक बार फिर से साथ नजर आए। जिसके बाद दोनों की इस मुलाकात के पीछे की वजह मीडिया रिपोर्ट  (media report) में शादी (marriage) बताई जा रही है। कटरीना कैफ और विकी कौशल को एक साथ मंगलवार रात को देखा गया। दोनों एक साथ सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के साथ दफ्तर पहुंचे।

दोनों को कई जगह स्पाट हुए

रिपोर्ट (report) में यह सामने आ रहा है कि दोनों इस साल के खत्म होने के बाद दिसंबर (december) में शादी कर सकते हैं। हालांकि कुछ दिन पहले विकी कौशल और कटरीना कैफ ने यह साफ कर दिया था कि दोनों ने सगाई (engagement) नहीं की है। लेकिन जब कटरीना कैफ और विकी कौशल एक साथ सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के घर साथ में नजर आए। दोनों एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि अपनी कार (car) से एक साथ एक जगह पहुंचे। 

the celebrity manager gave a hint Vicky and Kat may get married soon TheSootr