एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत, ड्रग्स के ओवरडोज से जान जाने की आशंका

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत, ड्रग्स के ओवरडोज से जान जाने की आशंका

MUMBAI. एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सोमवार (22 मई) की दोपहर में आदित्य का शव   घर के बाथरूम में मिला। उनके दोस्त ने उन्हें घर में मृत पाया। इसके बाद आदित्य के दोस्त और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां पर आदित्य को मृत घोषित कर दिया गया। बताते हैं, आदित्य की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से होने की आशंका है। एक्टर के इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चला है कि वह पिछली रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे।



करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई



आदित्य मुंबई के अंधेरी में 11वीं मंजिल पर फ्लैट में रहते थे। वह एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ कास्टिंग कॉर्डिनेटर भी थे। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए भी काम किया है। उन्होंने करीब 300 विज्ञापन फिल्मों में काम किया। आदित्य की अचानक मौत से उनके जानने वाले हैरान हैं।



ये भी पढ़ें...








इन फिल्मों और शोज में किया काम



आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वह दिल्ली के रहने वाले थे। उनकी मुख्य फिल्मों में 'क्रांतिवीर' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' है। इसके अलावा आदित्य ने 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 9' में हिस्सा लिया था। उन्होंने 'लव आशिकी', 'कोड रेड', 'आवाज सीजन 9' और 'बैड ब्वॉय सीजन 4' सहित अन्य शोज में काम किया।



इस तरह हुई शुरुआत



आदित्य ने 17 साल की उम्र से काम करना शुरू किया। उनके दादा मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे। बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ। आदित्य की एक बड़ी बहन है। आदित्य ने शुरू में दिल्ली में रैंप वॉक किया और जल्द ही उन्हें विज्ञापन फिल्में मिलने लगीं। एक दिन उन्होंने हीरो स्क्रीन टेस्ट में हिस्सा लिया और वह सेलेक्ट हो गए। उन्होंने ऋतिक रोशन और सौरव गांगुली के साथ हीरो होंडा के लिए विज्ञापन किया। ऑडिशन के लिए ही वह पहली बार मुंबई गए थे। तब उन्होंने फैसला किया कि वह मुंबई में रहेंगे और जल्द ही उन्हें काम मिलने लगा। 


एमटीवी स्प्लिट्सविला 9 आदित्य सिंह ड्रग्स ओवरडोज मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मौत एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत actor and model aditya singh rajput model aditya singh rajput death aditya singh drugs overdose mtv splitsvilla 9