बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर अब एक्टिंग के बाद प्रड्यूसर बनने जा रहे हैं। आजा नचले, रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुके कुणाल एक ओलंपिक खिलाड़ी के जीवन पर बनने वाली फिल्म को प्रड्यूस करेंगे। कुणाल को कहानियां लिखने का भी शौक है और वो कई कहानियां लिख भी चुके हैं।
शिव केशवन की बायोपिक करेंगे
बताया जा रहा है की कुणाल विंटर ओलंपियन खिलाड़ी शिव केशव की बायोपिक को प्रड्यूस करेंगे। प्रड्यूसिंग फील्ड में उतरने से पहले कुणाल फिल्मों में बतौर अस्सिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। वहीं अब वो एक फिल्म को प्रड्यूस कररने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
केशवन ने 20 साल तक विंटर ओलंपिक में भारत के प्रतिनिधित्व किया
शिव केशवन ल्यूज (Luge) एक शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने 20 साल तक विंटर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2018 में कोरिया में हुए विंटर ओलंपिक के बाद करियर से सन्यास ले लिया। ल्यूज बर्फ का वो गेम है, जिसमें खिलाड़ी लेटकर बर्फ के ट्रैक पर फिसलते हैं।