मनी लॉड्रिंग: जैकलीन फर्नांडीज को देश छोड़ने से रोका, 200 करोड़ की वसूली का मामला

author-image
एडिट
New Update
मनी लॉड्रिंग: जैकलीन फर्नांडीज को देश छोड़ने से रोका, 200 करोड़ की वसूली का मामला

मुंबई. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रविवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर हिरासत में लिया गया था। इसके कुछ समय बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया। जानकारी के मुताबिक, एक शो की शूटिंग के लिए जैकलीन विदेश (Foreign) जा रही थी। इस दौरान उन्हें विदेश जाने से रोका गया। मनी लॉड्रिंग के केस में जैकलीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।

200 करोड़ की वसूली का केस

200 करोड़ रुपए की वसूली केस में जैकलीन का नाम भी ईडी की चार्जशीट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसूली केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के महंगे तोहफे दिए थे। इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े और अन्य महंगे सामान शामिल हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपए की वसूली (200 Crore Extortion Case) के केस में ईडी ने शनिवार को ही चार्जशीट दाखिल की थी। 

सुकेश के साथ तस्वीर वायरल

जैकलीन और सुकेश की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें जैकलीन सुकेश के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद दावा किया जाने लगा कि जैकलीन और सुकेश एक रिश्ते में थे। तस्वीर इसी साल अप्रैल से लेकर जून के बीच की बताई जा रही है। उस दौरान सुकेश तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आया था। हालांकि, जैकलीन ने मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के साथ किसी भी रिश्ते को लेकर इनकार किया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Money Laundering Jacqueline Fernandez TheSootr Mumbai Airport Sukesh Chandrashekhar Jacqueline Foreign 200 करोड़ की वसूली का मामला जैकलीन की मुश्किलें बढ़ी 200 Crore Extortion Case