बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अक्षय ने कश्मीर के एक स्कूल को फिर से बनवाने के लिए एक करोड़ रुपए का दान किया है। इस स्कूल के निर्माण के लिए मंगलवार को आधारशिला भी रख दी गई है।
स्कूल को जर्जर हालत में देख किया दान करने का फैसला
दरअसल, अक्षय 17 जून को कश्मीर में BSF के जवानों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरे में अक्षय कश्मीर के नीरू गांव में एक स्कूल पहुंचे थे। यहां स्कूल को बेहद जर्जर हालत में देख अक्षय ने तुरंत स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान कर दिए।BSF ने अक्षय के इस नेक काम के लिए के ट्ववीट करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है।
अक्षय के पिता के नाम पर स्कूल का नाम
इस स्कूल का नाम अक्षय के पिता हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है। BSF ने आधारशिला की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "DG BSF राकेश अस्थाना ने पद्मश्री से सम्मानित अक्षय कुमार के साथ BWWA की अध्यक्षा अनु अस्थाना और SDG वेस्टर्न कमांड BSF सुरेंद्र पंवार की उपस्थिति में आज कश्मिर में 'हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू' की वर्चुअली आधारशिला रखी। जय हिंद।"