बेल बॉटम अपडेट: अक्षय का बड़ा ऐलान, 3D में रिलीज होगी फिल्म

author-image
एडिट
New Update
बेल बॉटम अपडेट: अक्षय का बड़ा ऐलान, 3D में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय अपने आने वाली फिल्म बेल बॉटम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी कुछ समय पहले ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ऐलान किया गया था। वहीं अब अक्षय ने फिल्म से रिलेटेड एक और अपडेट शेयर किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने बताया है कि फिल्म 3D में रिलीज होगी।

अक्षय का पोस्ट हो रहा है वायरल

अक्षय ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस पोस्ट में अक्षय खुद 3D चश्मा लगाए बैठे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है "पूरे फील के साथ 19 अगस्त को थ्रिल का अनुभव करना है। बेल बॉटमम 3डी में भी रिलीज हो रही है।' अक्षय कुमार का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं।

19 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय की फिल्म बेल बॉटम की रेलएज डेट कई बार बदली जा चुकी है। फिल्म पहले 29 जुलाई को रेलएज की जाने वाली थी लेकिन कई शहरों में सिनेमा घर खुलने के बाद फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गयी है। फिल्म 19 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अक्षय के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी हैं।

bell bottom in 3d huma kureshi Bollywood News bell bottom TheSootr Akshay Kumar