MP के दो खास फैंस से मिले अमिताभ बच्चन, पैरों से बना पोर्ट्रेट देख गदगद हुए बिग बी

मुंबई में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिले मध्य प्रदेश के दो बहु-दिव्यांग- इंदौर की गुरदीप कौर वासु और छत्तीसगढ़ के गोकरण पाटिल। गुरदीप की कहानी सुनकर और गोकरण के पैरों से बनाए पोट्रेट को देखकर बिग बी हुए भावुक। यह मुलाकात थी उनके जीवन का अनमोल तोहफा।

author-image
Kaushiki
New Update
amitabh-bachchan-meets-disabled-heroes-gurdeep-gokaran-mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हाल ही में, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो असाधारण दिव्यांग शख्सियतों से शहंशाह ने मुलाकात की।

इंदौर की गुरदीप कौर वासु और छत्तीसगढ़ के गोकरण पाटिल की बिग बी से मुलाकात ने सबको भावुक कर दिया।यह सिर्फ एक मुलाकात नहीं थी बल्कि जज्बे, संघर्ष और अटूट चाहत की एक ऐसी दास्तान थी।

जिसने महानायक की आंखों में भी नमी ला दी। यह मुलाकात 'कौन बनेगा करोड़पति' सेट पर नहीं, बल्कि 9 अक्टूबर को एक अलग स्थान पर रखी गई।

यहां बिग बी ने इन स्पेशल स्टार्स को 25 मिनट का कीमती वक्त दिया। इन दोनों मल्टीप्ल डिसैबिलिटीज के संघर्ष और साहस की कहानी सुन अमिताभ बच्चन बेहद गदगद और भावुक हुए।

ये खबर भी पढ़ें...

शाहरुख-सलमान के बाद नए स्टार की एंट्री? एक बार फिर MP के महेश्वर में फिल्म शूटिंग शुरू

इंदौर की गुरदीप कौर वासु की कहानी

34 वर्षीय गुरदीप कौर वासु जन्म से ही मूक, बधिर और दृष्टिहीन हैं। उन्हें मल्टीप्ल डिसैबिलिटीज है। यानी ठीक वैसे ही जैसे विश्वभर में मशहूर हेलन केलर को थी। गुरदीप सिर्फ टच की भाषा ही जानती हैं।

उनकी पांच साल से दिली तमन्ना थी कि वह अपने फेवरेट स्टार अमिताभ बच्चन को छूकर महसूस करें और उनका आशीर्वाद लें। गुरदीप की परवरिश और शिक्षा में उनकी मां मनजीत कौर और बहन हरप्रीत कौर का खास रोल रहा है। उन्हें अमेरिका में जन्मी हेलेन केलर की शिक्षण पद्धति पर आधारित 'टेक्टाइल साइनिंग स्पर्श लिपि' से ट्रेंड किया गया।

इस मुलाकात में गुरदीप ने बिग बी की हथेली पर अमेरिकन टेक्टाइल मेथड से उनका नाम महसूस कराया। यह पल दोनों के लिए अविस्मरणीय रहा।

दिलचस्प बात यह है कि गुरदीप की कहानी कहीं न कहीं अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'ब्लैक' से इंस्पायर्ड है। इसने देशभर में इस तरह के दिव्यांगों के प्रति जागरूकता फैलाई। अमिताभ बच्चन का फैंस के लिए प्यार...

ये खबर भी पढ़ें...

Amitabh Bachchan Movies: अमिताभ बच्चन की वो फिल्में जिनमें दिखेगा उनकी दोस्ती-प्यार और एक्शन का पूरा जुनून

गोकरण पाटिल का अद्भुत पोट्रेट

इस मुलाकात में दूसरा बड़ा आकर्षण थे छत्तीसगढ़ के 44 वर्षीय गोकरण पाटिल। जन्म से ही मूक-बधिर गोकरण के दोनों हाथ नहीं हैं। लेकिन इस दिव्यांगता ने उनके हुनर को बांध नहीं पाया।

वह पैरों के पंजों से ड्राइंग और पेंटिंग बनाते हैं। बिग बी से मिलने की अपनी पांच साल पुरानी ख्वाहिश पूरी करने के लिए, गोकरण ने अपने पैरों से अमिताभ का एक खूबसूरत पोट्रेट बनाया। यह पेंटिंग उन्होंने बिग बी को उनके जन्मदिन से पहले उपहार में दी।

जब महानायक ने पैरों से बनाई गई यह अद्भुत कलाकृति देखी, तो वह गदगद हो गए और उनकी आंखें भर आईं। यह पोट्रेट अब बिग बी के मुंबई स्थित बंगले 'जलसा' के गार्डन में सजेगा।

गोकरण ने इंदौर की आनंद सर्विस सोसायटी से ही पैरों के पंजों से साइन लैंग्वेज में बात करना और पढ़ना सीखा और 12वीं की परीक्षा भी फर्स्ट डिवीजन में पास की। उनका (Amitabh Bachchan kbc shooting) अब यह सपना है कि उन्हें जीवन-यापन के लिए सरकारी नौकरी मिल जाए।

Amitabh Bachchan Shares Post Amid Marathi Language Controversy Big B Says  He Does Not Know Marathi - Amar Ujala Hindi News Live - Amitabh  Bachchan:'इतने साल से मुंबई में रहते हो, तुम्हें

कर्मवीर कनेक्शन और पुरोहित दंपति का प्रयास

इन दोनों दिव्यांगों की इस खास मुलाकात के पीछे आनंद सर्विस सोसायटी के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र और मोनिका पुरोहित दंपति का बड़ा हाथ रहा है।

पुरोहित दंपति 2020 में KBC के 'कर्मवीर' एपिसोड में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 25 लाख रुपए जीते थे। इस शो में बिग बी दिव्यांगों के जीवन की चुनौतियों को जानकर काफी भावुक हुए थे। उन्होंने अपनी ओर से संस्था के भवन में लिफ्ट लगाने के लिए 11 लाख रुपए का योगदान भी दिया था।

इसी शो को देखकर गोकरण पाटिल और गुरदीप कौर वासु में अमिताभ बच्चन से मिलने की चाह जगी थी। पुरोहित दंपति 2020 से ही दोनों को बिग बी से मिलवाने के कोशिश में लगे थे।

आखिरकार दीपावली से पहले 9 अक्टूबर को उनकी यह दिली इच्छा पूरी हुई। महानायक ने दोनों को खूब दुआएं दीं और उनके शिक्षक व परिजनों को भी दाद दी।

ये खबर भी पढ़ें...

OTT का दिवाली धमाका: अक्टूबर में आ रही एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्में और सीरीज, जरूर देखें

MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी

entertainment news Amitabh Bachchan kbc shooting amitabh bachchan अमिताभ बच्चन का फैंस के लिए प्यार अमिताभ बच्चन
Advertisment