/sootr/media/media_files/2025/03/21/W1Ro4CUppCBFSyOGP66i.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट की जिसने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया। बिग बी ने पोस्ट में लिखा कि "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे। इसके बाद फैन्स तरह तरह की चर्चा करने लगे। आइए समझते हैं अमिताभ बच्चन के एक्स पोस्ट के मायने।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट में क्या लिखा
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज पिताजी हरिवंशराय के शब्द याद आ गए। मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि वे इन विचारों को आगे बढ़ा रहे है।
T 5323 - मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे 🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
पूज्य बाबूजी के शब्द 🙏🙏
और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं
👇🏽 नीचे भी पढ़िए, एक नयी शुरुआत
बीग बी ने बताया क्यों की ऐसी पोस्ट
अमिताभ बच्चन को अंदाजा था कि इस पोस्ट से फैंस का दिमाग चकरा जाएगा। इसलिए उन्होंने इस पोस्ट के पीछे का कारण भी तुरंत बताया। दरअसल अभिषेक ने हाल ही में यूरोपियन टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की है, जिसमें वह को-फाउंडर और प्रमोटर हैं। यह लीग 15 जुलाई से यूरोप में शुरू होगी, जिसमें तीन देशों की 6 टीमें भाग लेंगी। अमिताभ ने इसी नई शुरुआत को लेकर अपना पोस्ट किया था।
well done Abhishek for this fresh initiative .. may you succeed in this too ..🙏 https://t.co/AXI0ibpFSv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, शादी के 4 साल में टूटा रिश्ता
विरासत सौंपने पर फैंस के सवाल
बिग बी के इस ट्वीट के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या वे अपनी विरासत अभिषेक बच्चन को सौंपने की ओर इशारा कर रहे हैं। बॉलीवुड में कई बार यह सवाल उठ चुका है कि अभिषेक अपने पिता की तरह सफलता क्यों नहीं पा सके। लेकिन अमिताभ बच्चन हमेशा अपने बेटे के समर्थन में खड़े रहते हैं।
यह भी पढ़ें: अब KBC के होस्ट नहीं होंगे अमिताभ बच्चन, आखिरी बार कहा- 'शुक्रिया'