Dharmendra Amitabh Friendship: शोले नहीं, इस मूवी के सेट पर शुरू हुई थी अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती 50 साल से ज्यादा पुरानी है। यह याराना शोले से नहीं, बल्कि चुपके चुपके के सेट पर शुरू हुआ था। एक बार धर्मेंद्र ने कहा था कि वह अमिताभ जैसा बनने की कोशिश करते हैं।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
Dharmendra Amitabh Friendship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra Amitabh Friendship:बॉलीवुड की दुनिया में कई दोस्ती की मिसालें हैं। पर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का याराना सबसे ज्यादा खास है। उनकी यह फ्रेंडशिप सिर्फ बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी 50 साल से ज्यादा पुरानी है। धर्मेंद्र उन्हें छोटा भाई मानते हैं।

जबकि अमिताभ बच्चन अपने से बड़े धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। हाल ही में जब धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक हुई, तो अमिताभ का एक ब्लैंक ट्वीट आया था।

इस ट्वीट से ही फैंस को उनकी इस गहरी दोस्ती की याद आ गई, जो सचमुच एक मिसाल है। खुशी की बात है कि धर्मेंद्र आज (12 नवंबर 2025) को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। 

Dharmendra Health Update Amitabh Bachchan Blank Post Goes Viral On Internet  Hema Malini - Amar Ujala Hindi News Live - निशब्द हुए अमिताभ? धर्मेंद्र की  बिगड़ी सेहत के बीच बिग बी का

धर्मेंद्र हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

आपको बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र बुधवार (12 नवंबर 2025) सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं। 89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते 1 नवंबर को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।

करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब उनकी कंडीशन स्टेबल है। उन्हें एम्बुलेंस से घर ले जाया गया और अब उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है। इस मुश्किल समय में हेमा मालिनी, सनी, बॉबी और ईशा देओल सहित पूरे परिवार ने उनका साथ दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

Physics Wallah की नेट वर्थ उड़ा देगी होश, शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ा

Bioscope Of Film Chupke Chupke Pankaj Shukla Amitabh Bachchan Hrishikesh  Mukherjee Gulzar Dharmendra - Entertainment News: Amar Ujala - Bioscope S2:' जय-वीरू' ने रचा कॉमेडी का अद्भुत संसार, धर्मेंद्र की जिद ...

चुपके चुपके ने मिलाया था जय-वीरू को

बहुत से लोगों को लगता है कि अमिताभ (Amitabh Bachan) और धर्मेंद्र की गहरी दोस्ती शोले के सेट पर हुई थी पर सच्चाई यह नहीं है। उनकी फ्रेंडशिप की शुरुआत 1975 में शोले से पहले रिलीज हुई फिल्म चुपके चुपके के सेट पर हुई थी।

1960 में डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र, अमिताभ से पहले इंडस्ट्री में आ चुके थे। हालांकि, शोले की शूटिंग के दौरान ही उनकी ये दोस्ती और भी ज्यादा गहरी हो गई।

Chupke Chupe Released On April 11 1975 Before Sholay Dharmendra Amitabh  Bachchan Jaya Bhaduri Film - Entertainment News: Amar Ujala - शोले से पहले  इस फिल्म में 'जय' 'वीरू' और 'राधा' ने किया था कमाल, क्लासिक कॉमेडी के पूरे  हुए 45 साल

इस आइकॉनिक जोड़ी ने शोले और चुपके चुपके के अलावा राम बलराम (1980) समेत कुल तीन फिल्मों में साथ काम किया। पर जय-वीरू की जोड़ी हमेशा के लिए अमर हो गई।

फ्रेंडशिप डे पर धर्मेंद्र ने अमिताभ को किया याद, देखिए खास तस्वीर - friendship  day dharmendra missed amitabh bachchan shared sholay picture tmov - AajTak

फ्रेंडशिप डे पर धर्मेंद्र को आई अमिताभ की याद

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन अपनी दोस्ती को सोशल मीडिया पर भी दिखाते रहते हैं। धर्मेंद्र अक्सर पुरानी यादें ताजै करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं। साल 2020 में उन्होंने शोले के सेट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अमिताभ भी दिख रहे थे।

उन्होंने इमोशनल होते हुए लिखा था, "यादें सुनातीं तस्वीर, इक तस्वीर, जिसकी यादें दुनिया हो गईं।" इससे पहले 2018 के फ्रेंडशिप डे पर भी उन्होंने बिग बी के साथ फोटो शेयर की थी। तब धर्मेंद्र ने लिखा था कि "जमाना मिसाल देगा इस फिल्मी दोस्ती की।" इन तस्वीरों से जय-वीरू की दोस्ती की मिसालें आज भी दी जाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

कम बजट पर कहानी है दमदार प्यार और दोस्ती वाली ये फिल्में OTT पर जरूर देखें

Amitabh Bachchan-Dharmendra Friendship: 'शोले' के जय-वीरू की तरह थी इस  फिल्म में जिगरी दोस्तों की जोड़ी, 2 करोड़ लगाकार मालामाल हुए मेकर्स |  Patrika News | हिन्दी न्यूज

धर्मेंद्र ने जताई थी बिग बी जैसा बनने की इच्छा

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को कई ईवेंट्स पर साथ देखा गया है। एक शोले रीयूनियन में धर्मेंद्र ने अमिताभ की खुलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन (Dharmendra Amitabh Friendship) तो पूरी इंडस्ट्री का इंजन बन गए हैं।

बाकी सब उनके पीछे-पीछे चलते हैं। धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "मैं उसके जैसा बनने की कोशिश करता हूं, पर ये जवान बच्चा मेरे हाथ नहीं आता।"

धर्मेंद्र मानते हैं कि अमिताभ हमेशा कुछ-न-कुछ करते रहते हैं, जो उनके आगे रहने की वजह है। यह बात धर्मेंद्र के दिल में बिग बी के लिए गहरे सम्मान और प्यार को दिखाती है।

ये खबर भी पढ़ें...

वो कौन सी तीन फिल्में थी, जिसने एक्टर शाहरुख खान को रातोंरात बनाया बॉलीवुड का बादशाह

DDLJ लेकर वीर जारा तक इन टॉप 8 फिल्मों ने बनाया शाहरुख को बॉलीवुड का किंग खान

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया Dharmendra धर्मेंद्र बिग बी Amitabh Bachan शोले Dharmendra Amitabh Friendship
Advertisment