एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन ( Amy Jackson ) अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। खूबसूरत नैन नक्श वाली ये हसीन अदाकारा अब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एमी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलरेट एन्जॉय किया। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
एमी की होने वाली है शादी
एमी लंबे समय से Ed Westwick नाम के शख्स के साथ रिलेशन में हैं। एक्ट्रेस अब उनके साथ शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले एमी ने गर्ल गैंग के साथ बैचलरेट एन्जॉय किया। जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक लग रही है। एमी जैक्सन ने गर्ल गैंग के साथ प्राइवेट जेट पर बैचलर पार्टी भी की।
/sootr/media/media_files/nimpQgeXK2nKpiGEwYdT.jpg)
स्टाइलिश अंदाज में दिखी एमी
बैचलरेट फोटोज में एमी ने व्हाइट कलर का सूट, सिर पर हैट और हाथों में नेट ग्लव्स पहने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। पहली फोटो में वह बॉसी लुक में नजर आ रही हैं। वह जेट की सीढ़ियां चढ़ते देखी जा सकती हैं।
एक बेटे की मां हैं एमी
जानकारी के मुताबिक एड वेस्टविक से पहले एमी जैक्सन बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू के साथ रिलेशन में थीं। उनसे एमी को पांच साल का एक बेटा है। जॉर्ज से ब्रेकअप के बाद एमी की लाइफ में एड वेस्टविक की एंट्री हुई। दोनों अब जल्द ही शादी करने वाले हैं।
/sootr/media/media_files/SrPWfF29qGHkKVJOBOLk.jpg)
कौन सी फिल्मों में किया काम
एमी जैक्सन ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक दीवाना, 'सिंह इज ब्लिंग, कन्नड़ मूवी द विलेन जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
thesootr links