/sootr/media/media_files/2025/08/13/bhumi-pednekar-launches-backbay-premium-water-2025-08-13-15-42-14.jpg)
New Launches: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब एक एंटरप्रेन्योर भी बन गई हैं। उन्होंने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ मिलकर एक प्रीमियम बेवरेज ब्रांड 'बैकबे' लॉन्च किया है। इस ब्रांड का पहला प्रोडक्ट एक नेचुरल मिनरल वॉटर 'बैकबे एक्वा' है, जिसे हिमालय की तलहटी से सोर्स किया गया है।
भूमि और समीक्षा पिछले दो साल से इस ब्रांड पर काम कर रही थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इस वेंचर से अगले 4 साल में 100 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाना चाहती हैं।
बैकबे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ट्रेडिशनल प्लास्टिक या ग्लास बॉटल्स के बजाय इको-फ्रेंडली कार्टन में आता है। ये कार्टन हल्के, FSC-सर्टिफाइड पेपरबोर्ड से बने हैं जिनके कैप गन्ने की राल से बने हैं। ये पैकेजिंग रिसाइकेबल है और गर्मी को झेलने के लिए डिजाइन है, जिससे किसी केमिकल के रिसाव का खतरा नहीं होता।
क्या है इस पानी की कीमत
'बैकबे एक्वा' को 500 मिलीलीटर और 750 मिलीलीटर के दो पैक्स में लॉन्च किया गया है। 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 150 रुपए और 750 मिलीलीटर पैक की कीमत 200 सौ रुपए रखी गई है।
भूमि का कहना है कि यह कीमत प्लास्टिक बॉटल्स (90 रुपए) और ग्लास बॉटल्स (600 रुपए) के बीच रखी गई है ताकि यह लोगों के लिए एक्सेसिबल हो। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी इस बात पर मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
कई यूजर्स ने रेड्डिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, "भूमि पेडनेकर को लगता है कि 200 सौ रुपए का पानी 'सुलभ' है... भगवान उनका बॉलीवुड वाला बुलबुला सलामत रखे।"
दूसरे ने कहा, "ओवरप्राइस्ड पानी लॉन्च करने के लिए ऑल द बेस्ट।" इन कमेंट्स से पता चलता है कि लोग इस कीमत को आम लोगों की पहुंच से बाहर मान रहे हैं।
क्या है बैकबे पानी की खासियत
भूमि और समीक्षा का दावा है कि 'बैकबे एक्वा' एक प्रीमियम वॉटर है जिसमें कई खूबियां हैं:
यह ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी है, जो नैचुरली मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है। इसे हिमाचल प्रदेश में एक महिलाओं द्वारा संचालित (women-led) फैसिलिटी में बोतलबंद किया जाता है।
भूमि का कहना है कि यह पानी इतना क्लीन और सेफ है कि इसे बोतलबंद करने में ह्यूमन हैंड्स से छुआ तक नहीं जाता। बैकबे एक सेल्फ-फंडेड कंपनी है जिसमें बाहर से कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...Independence Day Release: थिएटर से लेकर OTT तक, 15 अगस्त पर आ रही हैं ये 5 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
बाजार में कब और कहां मिलेगा
बैकबे एक्वा अगस्त के आखिर में मार्केट में आएगा। शुरुआत में, यह चुनिंदा शहरों में हाई-इम्पैक्ट रिटेल और क्विक कॉमर्स चैनल्स के माध्यम से अवेलेबल होगा। यह Swiggy Instamart और Zepto जैसे मेजर प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद रहेगा।
इसके अलावा, कस्टमर इसे 'बैकबे' की अपनी D2C वेबसाइट और Amazon पर भी खरीद पाएंगे। यह नेचर्स बास्केट और फूडस्टोरीज जैसे प्रीमियम ग्रोसरी प्लेटफॉर्म्स और सेलेक्ट हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स के माध्यम से भी अवेलेबल होगा।
इस नए वेंचर से पता चलता है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood celebrities) अब सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे एंटरप्रेन्योरशिप के फील्ड में भी एक्टीवेली हिस्सा ले रहे हैं।
इंडियन सेलिब्रिटीज कौन सा पानी पीते हैं
इंडियन सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर अपनी सेहत और फिटनेस का ध्यान रखने के लिए खास और महंगा पानी पीते हैं। इन ब्रांड्स को पीने की वजह सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि उनमें मौजूद मिनरल्स और सेहत से जुड़े फायदे भी होते हैं।
विराट कोहली
- पानी का ब्रांड: एवियन (Evian) और ब्लैक वाटर (Black Water)
- कीमत: एवियन पानी जो फ्रेंच आल्प्स से आता है, कोहली जो पानी पीते हैं उसकी कीमत लगभग 3 हजार से लेकर करीब 4 हजार प्रति लीटर तक बताई जाती है।
- इसके अलावा, विराट एवोकस नाम का ब्लैक अल्कलाइन पानी भी पीते हैं, जिसकी कीमत लगभग सौ रुपए प्रति बोतल होती है।
मलाइका अरोरा
- पानी का ब्रांड: ब्लैक वाटर (Black Water)
- कीमत: मलाइका अरोड़ा को अक्सर जिम और पब्लिक जगहों पर ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया है। इस पानी में 70+ मिनरल्स होते हैं और इसकी कीमत लगभग 200 रुपए प्रति लीटर से लेकर 4-5 हजार रुपए प्रति लीटर तक हो सकती है।
करण जौहर
- पानी का ब्रांड: ब्लैक वाटर (Black Water)
- कीमत: करण जौहर भी उन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो ब्लैक अल्कलाइन पानी पीते हैं। वह इसके हेल्थ बेनिफिट्स जैसे डिटॉक्सिफिकेशन और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसकी कीमत लगभग 200 रुपए प्रति लीटर से लेकर 4-5 हजार रुपए प्रति लीटर तक हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...Mahavatara Narasimha : बॉक्स ऑफिस पर छाई एनिमेटेड फिल्म, कलेक्शन में जबरदस्त उछाल
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧