फिल्मों के रिलीज होने के कुछ समय बाद उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) कम होने लगता है लेकिन महावतार नरसिम्हा के साथ कुछ अलग ही हो रहा है।
यह फिल्म शुरुआत में थोड़ी धीमी थी लेकिन समय के साथ इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस एनिमेटेड फिल्म ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाया और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की।
होम्बले फिल्म्स की महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह पहली एनिमेटेड फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए था। लेकिन फिल्म की कहानी और एनिमेशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और धीरे-धीरे इसकी कमाई बढ़ती गई।
ये भी पढ़ें...Bollywood Rakshabandhan 2025: सनी देओल, सैफ, कार्तिक, बॉलीवुड के इन सितारों ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन
150 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 44.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
दूसरे हफ्ते में, फिल्म की कमाई में एक बड़ा उछाल आया और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 73.4 करोड़ रुपए बटोरे। फिल्म ने अपने 15वें दिन 7.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था लेकिन 16वें दिन यानी रक्षाबंधन की छुट्टी पर इसने एक नया रिकॉर्ड बना डाला।
/sootr/media/post_attachments/hi/img/2025/08/pi7-tool-mixcollage-10-aug-2025-10-34-am-5786-1754802399-985966.jpg)
फिल्म ने एक ही दिन में 19.50 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन बढ़कर 145.15 करोड़ रुपए हो गया है। अब यह फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
ये भी पढ़ें...यूट्यूबर एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक
सलमान-अजय की फिल्मों को पछाड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी 16 दिनों की कमाई से बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस एनिमेटेड फिल्म ने आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल (141.3 करोड़ रुपए), अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स (140.06 करोड़ रुपए) और सलमान खान की दबंग (140.22 करोड़ रुपए) जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
/sootr/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/04-08-2025/1200-675-24735796-thumbnail-16x9-img-430204.jpg)
इस धमाकेदार कमाई के साथ, महावतार नरसिम्हा अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में 76वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपए था लेकिन इसने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को हैरान कर दिया है। अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था जिससे इसे पूरे देश में ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिली।
ये भी पढ़ें...Raksha Bandhan 2025: सेलेब्रिटी होने के बाद भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहते हैं इन सितारों के भाई-बहन
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
entertainment news | Entertainment News in Hindi